श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। इलाके की जनता को कम किराये में दिल्ली के लिये एक ओर रेल सेवा की सौगात जल्द ही मिलने जा रही है। यह रेलगाड़ी पूरी तरह से ओवरनाईट पेसेंजर रेल सेवा होगी। इसे रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। रेलवे बोर्ड के ईडी कोचिंग आशीष कुमार ने इस गाड़ी के विस्तार का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रेल प्रशासन अब इसके लिये रैक की व्यवस्था कर रहा है। उसके बाद पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद निहालचंद श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से इसे झण्डी दिखाकर रवाना करेगें। संभवत: अगले सप्ताह यह गाड़ी श्रीगंगानगर से रवाना हो जाएगी।
हरियाणा के अन्य नगरों के लिये सीधी रेल सेवा की सुविधा मिल पायेगी
जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद निहालचंद को इस संबंध में विगत अगस्त माह में प्रस्ताव तैयार करके दिया था। जिसके बाद सांसद रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात गिरिश पिल्लई से मिले थे। प्रस्ताव के अनुसार दिल्ली के उपनगरीय स्टेशन तिलक ब्रिज से सादुलपुर जंक्शन के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 54011/54012 को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने के प्रस्ताव के अंतर्गत उतर रेलवे से अतिरिक्त रैक की मांग के साथ इस गाड़ी को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने की मांग की गई थी। इस गाड़ी के श्रीगंगानगर तक विस्तारित होने के बाद सादुलशहर मण्डी की जनता को पहली बार दिल्ली के लिये सीधी रेल सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी, वही इस क्षेत्रा के लोगों को भी हरियाणा के अन्य नगरों के लिये सीधी रेल सेवा की सुविधा मिल पायेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।