राजस्थान 12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट घोषित

Rajsthan, 12th, Science, Commerce, Result 

अजमेर, एजेंसी।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार शाम 6.15 बजे सीनियर सेकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम घोषित कर दिया। सुबह से विद्यार्थियों को नतीजों का इंतजार था। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने वेबसाइट पर नतीजा जारी किया। इस बार फिर कॉमर्स के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। साइंस का परिणाम पिछले साल से भी कम रहा है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने वेबसाइट पर सीनियर सेकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी किया। विज्ञान वर्ग का परिणाम 86.60 प्रतिशत रहा। पिछले साल यह परिणाम 3.76 प्रतिशत कम रहा है।

पिछले साल विज्ञान का परिणाम 90.36 प्रतिशत था। इसी तरह कॉमर्स का रिजल्ट फिर शानदार रहा है। कॉमर्स का कुल परिणाम 91.09 प्रतिशत रहा है। पिछले साल के मुकाबले कॉमर्स का रिजल्ट 0.21 प्रतिशत ज्यादा रहा है। विज्ञान वर्ग में छात्रों का परिणाम 85.08 प्रतिशत रहा। जबकि छात्राओं का परिणाम 90.33 प्रतिशत रहा। इसी तरह कॉमर्स में छात्राओं का नतीजा 94.66 प्रतिशत रहा। जबकि छात्रों का नतीजा 89.23 प्रतिशत पर ही अटक गया। विज्ञान वर्ग में सरकारी स्कूल का परिणाम 84.35 प्रतिशत और वाणिज्य में 90.39 प्रतिशत रहा। जबकि विज्ञान वर्ग में निजी स्कूल का परिणाम 88.91 और वाणिज्य का 92.56 प्रतिशत रहा। बोर्ड ने साल 2017 की तरह साइंस और कॉमर्स की राज्य अथवा जिला स्तर की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की। इसका फैसला पिछले साल ही प्रबंध बोर्ड की बैठक में हो गया था। इसके बजाय बोर्ड ने टॉप थ्री विद्यार्थियों के नाम घोषित करने का निर्णय लिया था। पिछले साल बारहवीं के कला, वाणिज्य और विज्ञान सहित दसवीं में टॉप रहे विद्यार्थियों को 24 मई को होने वाले दीक्षान्त समारोह में मेडल प्रदान किए जाएंगे।
साइंस का परिणाम
गर्ल्स का परिणाम रहा -90.49 प्रतिशत
बॉयज का परिणाम रहा – 86.64 प्रतिशत
कुल रजिस्ट्रेशन – 2,40,152
कुल स्टूडेंट्स अपियर हुए – 2,37,885
कुल परिणाम रहा – 87.78 प्रतिशत

कॉमर्स का परिणाम
गर्ल्स का परिणाम रहा – 94.66 प्रतिशत
बॉयज का परिणाम रहा – 89.25 प्रतिशत
कुल रजिस्ट्रेशन – 41,986
कुल स्टूडेंट्स अपियर हुए – 41,557
कुल परिणाम रहा – 91.09 प्रतिशत

सरकारी स्कूल का यह रहा परिणाम
साइंस में कुल परिणाम रहा 84.35 प्रतिशत
कॉमर्स में कुल परिणाम रहा – 90.39 प्रतिशत

प्राइवेट स्कूल का यह रहा परिणाम
साइंस में कुल परिणाम रहा – 88.91
कॉमर्स में कुल परिणाम रहा – 92.56

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।