मरकर भी इन्सानियत के काम आई ‘रजनी इन्सां’

Rajni Insan sachkahoon

नेत्र और शरीरदान कर पेश की अनुपम मिसाल

  • दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन करेंगे नेत्र और पार्थिव देह पर रिसर्च करेंगे मेडिकल विद्यार्थी

श्रीकरणपुर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी न सिर्फ जीते जी बल्कि इस जहां से जाने के बाद भी मानवता के काम आते हैं। इसी क्रम में गाँव अरायण, तहसील श्रीकरनपुर, ब्लॉक धरिंगावाली (श्री गंगानगर) निवासी माता रजनी इन्सां के मरणोपरांत उनके नेत्र और शरीरदान किया गया। जहां नेत्र दो अंधेरी जिदंगियों को रोशन करेंगे। वहीं पार्थिव देह पर बरेली के राज मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के मेडिकल के विद्यार्थी रिसर्च कर सकेंगे।

15 मैंबर अशोक इन्सां ने बताया कि माता रजनी इन्सां अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूर्ण कर मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी। माता रजनी इन्सां की अंतिम इच्छानुसार परिजनों ने पार्थिव देह राज मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली को दान की। वहीं नेत्र अबोहर ब्लॉक की नेत्रदान समिति द्वारा उत्सर्जित कर चंडीगढ़ में सेना के अस्पताल को भिजवाए गए। इस मौके पर परिजनों, रिश्तेदारों और साध-संगत ने सचखंडवासी बहन रजनी इन्सां को श्रद्धांजलि दी। साध-संगत ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, रजनी इन्सां तेरा नाम रहेगा’ के नारे लगाकर आसमां गुंजायमान कर दिया। तत्पश्चात पार्थिव देह को एंबुलेंस में मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया।

इस मौके पर सरसा से रामकिशन जसूजा, जगत जसूजा, मुकुल जसूजा, नुकल जसूजा, प्रियंका अरोड़ा, शारू नागपाल, निपुण अरोड़ा, हरभजन दुरेजा, हिसार से सतेन्द्र नागपाल, 45 मैंबर गोकुल इन्सां, रामचंद्र चोपड़ा इन्सां, प्रेम इन्सां, अमर गेरा इन्सां, लखजीत सिंह, गुरदीप सिंह घणजातियां, डा. कुलदीप सिंह, राजविंदर कौर इन्सां, सरोज इन्सां, सुनीता मक्कड़ इन्सां, रेनू इन्सां, संतोष इन्सां, सरस्वती इन्सां, किरण इन्सां, निर्मला इन्सां, ब्लाक भंगीदास अमरजीत इन्सां, 7 मैंबर राजेश इन्सां, महेंद्र इन्सां, जगदीश इन्सां, दिनेश इन्सां, महेंद्र बजाज, रतनाराम इन्सां, बूटा सिंह इन्सां, पूर्ण राम इन्सां, अशोक इन्सां, बलवंत इन्सां, सुरजीत इन्सां, बलविंदर इन्सां, मोहन इन्सां, सुजान बहन सुनीता इन्सां, कंचन इन्सां, रितु इन्सां रतेवाला से जलंधर इन्सां, धर्मपाल इन्सां, कृपाल इन्सां, मास्टर मदित्ता इन्सां, बाबू इन्सां, सुखदेव इन्सां, सरपंच पति ओम सौलंकी, प्रगतिशील पशुपालक शमशेर सिंह ढोल, महेश कुमार संगरिया, गौरव करणपुर, अनिल कुमार चूनावढ़, पूर्व सरपंच बाबू सिंह आदि मौजूद रहे।

बता दें कि बहन रजनी इन्सां के पति डॉ. वेदप्रकाश इन्सां ब्लॉक धरिंगावाली में 15 मैंबर के रूप में डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाओं पर अमल करते हुए मानवता की सेवा लगे हैं।

नमित्त नाम चर्चा कल

15 मैंबर अशोक इन्सां ने बताया कि माता रजनी देवी इन्सां के निमित्त नाम चर्चा बुधवार 1 दिसम्बर को दोपहर 12:00 बजे क्रिस्टल रिसॉर्ट में होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।