चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को हरियाणा के झज्जर जिले के बादली विधानसभा क्षेत्र के कुलाना गांव में हिंदू हृदय सम्राट महाराजा पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम पूर्वाह्न 10 बजे होगा। गांव के कुलाना चौक का नामकरण भी पृथ्वीराज चौहान के नाम से किया गया है। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के उपरांत रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ एक विशाल जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। यह एक भव्य कार्यक्रम होगा और इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पृथ्वीराज चौहान की वीरता का गौरवशाली इतिहास
उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान की वीरता का गौरवशाली इतिहास है और बादली विधानसभा क्षेत्र में ऐसे महान योद्धा की प्रतिमा का अनावरण सभी के लिए गौरव की बात है। महाराजा पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने कहा कि इस गरिमामयी समारोह में झज्जर जिला के अलावा आस-पास के जिलों की 36 बिरादरियों की सरदारी भी यहां हाजिर होंगी और इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी। शर्मा के अनुसार इससे पहले धनखड़ के बादली विधानसभा के पाटौदा गांव में राव तुलाराम की मूर्ति स्थापित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन आठ वर्षों में चाहे केदारनाथ मंदिर हो, भगवान विश्वनाथ, महाकाल या राम लला मंदिर हो देश के ऐतिहासिक गौरव को फिर से पुनर्जीवित करने का काम हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।