हमसे जुड़े

Follow us

12.4 C
Chandigarh
Thursday, January 22, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी येसो नाइक के ...

    येसो नाइक के स्वास्थ्य की जानकारी लेने गोवा जायेंगे राजनाथ

    Rajnath singh

    नयी दिल्ली l रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक के स्वास्थ्य और उनके चल रहे इलाज के संबंध में जानकारी लेने के लिए मंगलवार को गोवा जायेंगे। नाइक की कार कल कर्नाटक के अंकोला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गये थे तथा उनकी पत्नी विजया नाइक और निजी सचिव दीपक की मृत्यु हो गई थी। नाइक को उपचार के लिये गोवा लाया गया है। (Shripad Naik) सिंह ने ट्वीट कर कहा, “ रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक के स्वास्थ्य और उनके चल रहे इलाज के संबंध में जानकारी लेने के लिए मैं आज गोवा जाऊँगा। संकट और दुःख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को संबल और शक्ति प्रदान करें।”

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।