नयी दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में चीन से लगती सीमा पर बने गतिरोध के बीच जवानों की हौसला अफजाई के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जवानों के साथ दशहरा मनायेंगे और शस्त्र पूजा करेंगे। रक्षा मंत्री के कार्यालय ने आज यहां टि्वट कर कहा कि सिंह शनिवार को दो दिन की दार्जीलिंग और सिक्किम यात्रा पर जायेंगे। वह अग्रिम मोर्चों का दौरा करेंगे और जवानों के साथ बातचीत करेंगे। टि्वट में कहा गया है कि रक्षा मंत्री दशहरा पर शस्त्र पूजा करेंगे और सीमा सड़क संगठन द्वारा तैयार किये गये ढांचागत प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर करीब पिछले पांच महीने से सैन्य गतिरोध बना हुआ है और कई जगहों पर दोनों देशों के सैनिक कई बार आमने-सामने आ चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।