‘पुलवामा अटैक के बाद सो नहीं सके थे मोदी’

rajnath singh

कहा, कांग्रेस के नेता भूल जाते हैं कि प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना लोकतंत्र को कमजोर करना होता है

गुना (एजेंसी)। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि जिस दिन पुलवामा में आतंकी(rajnath-singh) हमला हुआ था, उसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रातभर नहीं सो सके थे। भारत के वीर जवानों ने जब पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की, तब देश की जनता के साथ प्रधानमंत्री के कलेजे को भी ठंडक पहुंची थी। मध्यप्रदेश के गुना में सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के पी सिंह यादव के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब भी भारत में आतंक सिर उठाएगा, उसका जवाब इसी प्रकार दिया जाएगा। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए गृह मंत्री ने कहा कि आतंक के खिलाफ होने वाली लड़ाई को कांग्रेस कमजोर कर रही है और कांग्रेस के नेता यह भूल जाते हैं कि देश के प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना लोकतंत्र को कमजोर करना होता है।

देश की जनता जानती है कि चौकीदार कितना प्योर है

मंच से राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दवाब के चलते ही जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के चौकीदार चोर है…के नारे पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश की जनता जानती है कि चौकीदार कितना प्योर है और दोबारा उसका प्रधानमंत्री बनना भी श्योर है। उन्होंने ये भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की तरह राहुल गांधी भी गरीबी हटाने की बात कर रहे हैं, लेकिन वह यह क्यों नहीं बताते कि 55 सालों से गरीबी क्यों नहीं हटी।

इस दौरान गृह मंत्री ने दावा किया कि अगले पांच साल में देश में एक भी गरीब नहीं बचेगा। उन्होंने सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन का भी जिक्र किया। गुना में सभा के दौरान गृह मंत्री ने एक बार भी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम नहीं लिया। उनके टारगेट पर पूरे समय राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेता रहे। सिंह ने गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार के पी यादव को वोट देने की अपील भी की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।