राजनाथ ने कोरोना से निपटने के रक्षा मंत्रालय के उपायों की समीक्षा की

New Delhi
नयी चुनौतियों से निपटने के लिए संचालन तैयारियों को पुख्ता करने की जरूरत: राजनाथ

Rajnath Singh | सभी संगठनों को अपने प्रयासों को दोगुना करने का निर्देश

नई दिल्ली (एजेंसी)। रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने मंत्रालय और उसके विभिन्न घटकों द्वारा कोविड-19 से निपटने के लिए किये जा रहे उपाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। सिंह ने विभिन्न संगठनों और रक्षा उपक्रमों की क्वारंटाइन स्थलों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने और चिकित्सा अनुसंधान एवं अन्य उत्पादनों, सैनिटाइजर, मास्क और वैयक्तिक सुरक्षा के उपकरण (पीपीई) के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।उन्होंने संकट की इस घड़ी में सभी संगठनों को अपने प्रयासों को दोगुना करने और केंद्र सरकार के अन्य मंत्रालयों/संगठनों के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया।

चीफ आफ डिफेन्स स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने बताया कि कोविड-19 से लड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अलग से अस्पताल चिन्हित किए गए हैं और अस्पतालों में 9,000 से ज्यादा बेड उपलब्ध करवाए गए हैं। जैसलमेर, जोधपुर, चेन्नई , मानेसर, हिंडन और मुंबई में 1,000 से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। नौ सेना अध्यक्ष एडमिरल कर्मबीर सिंह ने रक्षा मंत्री को बताया कि किसी भी प्रकार की आवश्यक सहायता करने के लिए नौसेना के जहाज तैयार रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि नौसेना स्थानीय सिविल प्रशासन को आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने बताया कि पिछले पांच दिनों में देश के अंदर लगभग 25 टन चिकित्सा आपूर्ति करने के लिए वायु सेना के जहाजों ने कई उड़ान भरी हैं। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक सावधानियाँ सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।