राजनाथ ने कारगिल विजय दिवस पर किया शहीदों को सलाम

Kargil Vijay Diwas

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल में पाकिस्तानी सेना को परास्त कर देश के लिये शहीद होने वाले सेना के जवानों को रविवार को सलाम किया। आज करगिल विजय की 21वीं वर्षगांठ है। सिंह ने करगिल शहीदों को सलाम करते हुए लिखा, “कारगिल विजय की 21वीं बरसी मैं भारतीय सेना के उन जांबाजों को सैल्यूट करना चाहूंगा जिन्होंने विश्व में हाल के इतिहास की सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण स्थिति में शत्रु को परास्त कर विजय हासिल की थी।”

कारगिल विजय दिवस पर कोविंद ने वीर शहीदों को नमन किया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने करगिल युद्ध में देश के लिए खुद को न्योछावर कर देने वाले वीर बांकुरों की शहादत को रविवार को याद किया और उन्हें नमन किया। कोविंद ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ट्वीट करके कहा, ”कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की निडरता, दृढ़ संकल्प और असाधारण वीरता का प्रतीक है।” उन्होंने आगे लिखा, ”मैं उन वीर सैनिकों को नमन करता हूं जिन्होंने दुश्मन का डटकर मुकाबला किया और भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। राष्ट्र सदा के लिए उनका और उनके परिवारजनों का कृतज्ञ है।” गौरतलब है कि 26 जुलाई 1999 को भारत को करगिल युद्ध में विजय मिली थी, तब से इस दिन को करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।