नई दिल्ली (एजेंसी)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस के साथ टू प्लस टू वार्ता से पहले आज यहां रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगुए के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की। सिंह ने सोमवार को यहां सुषमा स्वराज भवन में रूसी रक्षा मंत्री का स्वागत किया जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच रक्षा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आरंभिक बातचीत हुई। रूस के रक्षा मंत्री भारत के साथ टू प्लस टू मंत्री स्तरीय बातचीत में हिस्सा लेने के लिए रविवार को यहां पहुंचे थे।
द्विपक्षीय मुलाकात के बाद दोनों नेता टू प्लस टू वार्ता में हिस्सा लेंगे। इस वार्ता में दोनों देशों के विदेश मंत्री भी हिस्सा लेंगे। वार्ता के दौरान कुछ रक्षा समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच वार्षिक शिखर वार्ता होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।