राजनाथ ने की एनडीएमसी मुफ्त वाई फाई सेवा की शुरुआत

Raj Nath, NDMC, WiFi

नयी दिल्ली  (वार्ता) केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को नयी दिल्ली क्षेत्र के लिये नयी दिल्ली नगर परिषद(एनडीएमसी)की निशुल्क वाई-फाई और फाइबर-टू-द-होम डिजिटल सेवा की शुरुआत की। श्री सिंह ने कनॉट प्लेस के चरखा पार्क में नयी दिल्ली के स्मार्ट सिटी अभियान के तहत एनडीएमसी वाई-फाई और फाइबर टू द होम सुविधाएं लॉन्च कीं। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा, “खुशहाली सूचकांक केवल विकसित देशों की चर्चा का विषय था। अब यह हमारे देश के गर्व का विषय है कि हर महानगर के लोगों के कल्याण के लिए खुशहाली का क्षेत्र जमीनी हकीकत बन गया है। नयी दिल्ली क्षेत्र में एनडीएमसी ने खुशहाली का क्षेत्र निर्मित किया है।”

श्री सिंह ने मुफ्त वाई-फाई, 360 डिग्री कैमरे और पर्यावरण सेंसर, एलईडी लाइट और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट के साथ सोलर ट्री, स्मार्ट सिटी उद्यमी को बढ़ावा देने के लिए विचार केंद्र, दो हाई-टेक नर्सरी, अम्बेडकर वाटिका के साथ स्मार्ट पोल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय संचार और रेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने कहा कि यह एक गर्व का पल है कि नयी दिल्ली क्षेत्र के लिए एनडीएमसी और एमटीएनएल के संयुक्त उपक्रम के तहत शुरु की गयी विभिन्न पहलों में डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटी अभियान को एकीकृत किया गया है। ”

आवास और शहरी मामलों के लिए राज्य मंत्री (आई/सी) हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एनडीएमसी स्मार्ट सिटी मिशन के रूप में अावास एवं शहरी विकास मंत्रालय के प्रमुख मिशन अगुआ है। उन्होंने कहा कि एनडीएमसी के प्रयासों से नयी दिल्ली क्षेत्र देश के डिजिटल और स्मार्ट सिटी मिशन के आदेश और नियंत्रण का मुख्य केंद्र बनेगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।