राजनीतिक दलों के नेताओं को राजनाथ ने दी चीन विवाद की जानकारी

Rajnath informed the leaders of political parties about the China dispute
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विभिन्न राजनीतिक दलों के आग्रह पर पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा पर यथास्थिति में एक तरफा बदलाव करने की कोशिशों एवं इस कारण सैन्य तनाव के समूचे घटनाक्रम को लेकर आज शाम उन पार्टियों के नेताओं से चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि सिंह ने लोक सभा में मंगलवार को दिये गये बयान को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के सवालों को सुना और उन्हें समुचित जानकारी दी। इस बैठक में एक अंग्रेजी अखबार में एक चीनी कंपनी द्वारा भारत में बड़े पैमाने पर जासूसी किये जाने संबंधी रिपोर्टों के बारे में भी पूछा गया। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को रक्षा मंत्री राज्यसभा में बयान देंगे। सिंह ने कल लोक सभा में बयान देकर भारत एवं चीन के बीच सैन्य तनाव पर सारी स्थिति स्पष्ट की थी जिस पर कांग्रेस के नेताओं ने सवाल पूछने का प्रयास किया था। अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा सवाल पूछने की अनुमति नहीं दिये जाने पर कुछ विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया था। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी चीन के साथ भारत के संबंधों को लेकर मोदी सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रहे हैं। वह रोजाना ट्विटर के माध्यम से सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह चीन विवाद के बारे में देश को गुमराह कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।