राजकुमार चौहान ने महासचिव पद पर हासिल की जीत, 374 मतदाताओं में से 369 ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल
- तीसरी जिला बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष निर्वाचित हुए रामकुमार वशिष्ठ | Kairana
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: जिला बार एसोसिएशन कैराना का वार्षिक चुनाव बार भवन में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया, जिसमें रामकुमार वशिष्ठ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजबीर सिंह को 69 मतों से पराजित करके अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की। वहीं, राजकुमार चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राशिद चौहान को 77 वोटो से हराकर महासचिव पद पर जीत हासिल की। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अधिवक्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।
सोमवार को न्यायालय परिसर में स्थित बार भवन में जिला बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष-2025 की कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव आयुक्तगण एडवोकेट ईशपाल सिंह, प्रदीप कुमार जैन, चौधरी रियासत अली, खड़क सिंह चौहान, मेहरबान अहमद व शगुन मित्तल की देखरेख में प्रातः नौ बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान दोपहर दो बजे तक चला, जिसमें कुल 374 अधिवक्ता मतदाताओं में से 369 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद मतगणना हुई और परिणाम घोषित किए गए। अध्यक्ष पद पर रामकुमार वशिष्ठ को 212, राजबीर सिंह 143 व नकली सिंह को मात्र 09 मत मत मिले, जबकि 05 मत निरस्त हुए। इस प्रकार रामकुमार वशिष्ठ को 69 वोटों से विजयी घोषित किया गया। महासचिव पद पर राजकुमार चौहान को 222 व राशिद चौहान को कुल 145 मत मिले। जबकि 02 मत निरस्त हुए।
इसमें राजकुमार चौहान 77 मतों से विजयी हुए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नेत्रपाल सिंह ने 238 मत प्राप्त करके अपने प्रतिद्वंदी श्यामू को 114 वोटों से पराजित किया। श्यामू को कुल 124 वोट मिले, जबकि 07 वोट निरस्त पाए गए। कोषाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार को 158, राहुल 132 तथा अखलाक को कुल 77 वोट मिले, जबकि 02 वोट निरस्त हुए। यहां विनोद ने 26 मतों से जीत हासिल की। सह-सचिव पुस्तकालय पद पर अजय शर्मा ने 223 तथा हरदयाल ने 144 वोट प्राप्त किये, जबकि 02 वोट निरस्त मिले। अजय शर्मा ने 79 मतों से जीत हासिल की। सह-सचिव प्रशासनिक पद पर रिजवान अली ने 225 मत प्राप्त करके विजय हासिल की। उनके प्रतिद्वंद्वी जानशेर अली को 140 मत मिले, जबकि 04 मत निरस्त पाए गए। वहीं, चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद अधिवक्ताओं ने विजयी पदाधिकारियों का पुष्प-मालाओं से स्वागत किया।
ये पदाधिकारी हुए निर्विरोध निर्वाचित | Kairana
जिला बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष-2025 की कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट अवनीश गोयल निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि वरिष्ठ सदस्यगण पद पर मजहर हसन, जयपाल सिंह कश्यप, आरिफ चौधरी व जयपाल सिंह तथा कनिष्ठ सदस्य पद पर मोहम्मद उस्मान, तरसपाल, मोहम्मद सादिक व फराज सिद्दीकी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
यह भी पढ़ें:– अवैध तमंचा व कारतूस बरामद, आरोपी गिरफ्तार