हाँसी (मुकेश कुमार)। आज के इस स्वार्थी युग मे जहाँ इंसान ही इंसान का बैरी हुआ पड़ा है, ऐसे वक्त में कुछ इंसान ऐसे भी जो किसी अनजान की भी जान बचाने के लिए अपना खूनदान करते रहते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण है ढाणी केंदू निवासी डॉ राजकुमार इंसा। जिन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए खून दान करने में अर्धशतक बना दिया है। शाह सतनाम जी ग्रीन. एस. वैल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मवार डॉ. राजकुमार इंसा ने बताया कि वह हर 3 महीने के उपरांत खूनदान करते रहते हैं।
परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन गुरुगद्दी दिवस महीने के उपरांत उनके पास स्थानीय मंगलम ब्लड बैंक से आये फोन पर पहुँच कर उन्होंने 50वीं बार खूनदान किया। राजकुमार इन्सां ने पूज्य गुरु जी को अपना प्रेरणास्रोत बताया। गौरतलब है कि पूज्य गुरु सन्त डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अनुयायियों को चलते फिरते ब्लड पम्प के नाम से भी जाना जाता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।