Crime News: राजगढ थाना पुलिस ने पुलिस रिमांड में पूछताछ कर दो चोरों से छ: लाख के आभूषण किये बरामद

Sadulpur News
Sadulpur News: राजगढ थाना पुलिस ने पुलिस रिमांड में पूछताछ कर दो चोरों से छ: लाख के आभूषण किये बरामद

गुरूवार को आरोपियों करेंगे न्यायालय में पेश | Sadulpur News

  • मामले में घटना के मात्र तीन दिन में पुलिस ने आरोपियों को किया था गिरफ्तार

सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur Crime News: पुलिस रिमांड में चल रहे गिरफ्तार चोरों से पूछताछ कर राजगढ थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने के आभूषण अनुमानित कीमत छ: लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषण बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझडिय़ा ने शाम साढे छ: बजे बताया कि पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी जितेंद्र कुमार उर्फ राजू पुत्र हंसराज सुनार उम्र 36 साल निवासी रायकोट पुलिस लुधियाना तथा मणी उर्फ मनोज पुत्र संजीव कुमार ब्राह्मण उम्र 20 साल निवासी मजीठा रोड अमृतसर से पूछताछ कर अनुमानित करीब छ: लाख रुपए की कीमत के सोने के आभूषण बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। Sadulpur News

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गुरुवार को पुन: न्यायालय में पेश करेंगे। थानाधिकारी ने बताया कि 14 नवंबर 2024 को शहर के ज्योति नगर में एक बंद मकान में आरोपियों ने दिन दहाड़े घर का ताला तोडक़र करीब 10 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए थे। सूचना पर पुलिस ने घटना का मौका निरीक्षण किया तथा शहर के करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे देखे गए एवं तकनीकी सहायता से सुराग मिलने पर आरोपियों का लगभग 700 किलोमीटर तक पीछा करते हुए पंजाब के लुधियाना शहर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया था। थानाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से ही जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल एवं आईपीएस अधिकारी निश्चय प्रसाद एम के सुपरविजन में स्थानीय पुलिस टीम ने घटना के तीसरे दिन ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। Sadulpur News

यह भी पढ़ें:– Punjab Bye-Elections: ठंड के कारण धीमी रही वोटिंग, दोपहर के बाद घरों से निकले वोटर