राजगढ थाना पुलिस ने मात्र तीन दिन में चोरी की घटना का किया पर्दाफाश

Sadulpur News
Sadulpur News: चोरी की घटना में राजगढ थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार शातिर चोर जितेंद्र कुमार उर्फ राजू पुत्र हंसराज सुनार व मणी उर्फ मनोज कुमार पुत्र संजीव कुमार सुथार ब्राह्मण

दो शातिर चोरों को पंजाब के लुधियाना से शहर से किया गिरफ्तार

सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: कस्बा राजगढ के वार्ड 14 लक्ष्मी शहर में हुई दस लाख रूपये के सोने चांदी व नगदी चोरी की घटना में स्थानीय पुलिस ने घटना के मात्र तीन दिनों खुलाशा करते हुए दो शातिर चोरों को पंजाब के लुधियाना शहर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना अधिकारी पुष्पेंद्र झाझडिय़ा ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र कुमार उर्फ राजू पुत्र हंसराज सुनार उम्र 36 वर्ष निवासी कमेटी गेट पुरानी कुला पंथी रायकोट लुधियाना पंजाब हाल मेड़ की चक्की गली नम्बर 09 शिमलापुरी लुधियाना पंजाब तथा मणी उर्फ मनोज कुमार पुत्र संजीव कुमार सुथार ब्राह्मण उम्र 29 साल निवासी मजीठा रोड़ अमृतसर पंजाब हाल शिमलापुरी जिला लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया है। Sadulpur News

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा तथा मोबाइल कॉल डिटेल को खंखाल कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किए थे। तथा सीसीटीवी फुटेज निकालकर दोनों चोरों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी कर चोरों की पहचान की। तथा तमाम सूचनाओं को संकलन कर आधुनिक तकनीकी के सहयोग से दोनों चोरों को लुधियाना शहर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने घटना के लगातार साइंटिफिक तरीके चोरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों चोरों के खिलाफ लुधियाना शहर में भी चोरी के अनेक मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि चोरों से पूछताछ कर चोरी के समान को बरामद करने की कार्रवाई की जा रही है। Sadulpur News

थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह झाझडिया ने बताया कि इस संबंध में अनिल खरबास जाट उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 14 लक्ष्मी नगर ने 14 नवंबर 2024 को मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसके बंद मकान में दिन दहाड़े सुबह 9.30 बजे के आसपास अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया दर्ज मामले में बताया कि अज्ञात चोरों ने लगभग सात तोले से अधिक सोने के आभूषणों में सोने की एक चैन, एक मंगलसूत्र, कानों की बाली, अंगूठी चांदी का सिक्का, पीतल की मूर्ति तथा 750 रुपए नगद चोरी कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर की थी। कार्यवाही में महेन्द्र सिंह पूनियां एएसआई, संदीप कुमार कानि, कुलदीप कुमार कानि, सत्यवान कानि साईबर सेल ने कार्यवाही को अंजाम दिया तथाा कुलदीप कानि, सुरेश कुमार कानि व धर्मवीर हैड कानि साईबर सेल की विशेष भूमिका रही।

यह भी पढ़ें:– गांव गोगवान में दो विद्युत पोल क्षतिग्रस्त, आपूर्ति बाधित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here