सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: राजगढ थाना पुलिस ने छ: वर्ष पुराने मामले में एक साल से फरार एक हजार रूपये के ईनामी घोषित स्थायी वारन्टी को ताउडु हरियाणा से किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रकरण में महानिरीक्षक पुलिस सीकर, रेंज सीकर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के चलते जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आईपीएस के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ किशोरीलाल आरपीएस, सहायक पुलिस अधीक्षक वृत राजगढ़ प्रशान्त किरण आईपीएस के निकटतम सुपरविजन में पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना राजगढ़ जिला चूरू के नेतृत्व में सोमवार को थाना राजगढ़ टीम व एसटीएफ टीम भिवानी द्वारा कार्यवाही
करते हुए राजगढ थाना के स्थाई वारण्टी नरेन्द्र पुत्र देशराज जाट उम्र 38 साल निवासी काकड़ौली सरदारा पुलिस थाना बाढडा जिला चरखीदादरी हरियाणा को अलग-अलग स्थान से तलाश कर ताउडु हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि वारन्टी नरेन्द्र को न्यायालय द्वारा स्थायी वारन्टी जारी किया गया था। तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा विशेष निर्देश दिये गये थे। गौरतलब है कि प्रकरण 6 वर्ष पुराना है। कार्यवाही में टीम सदस्य पवन कुमार कानि, दयाराम कानि, रवि कुमार कानि व एसटीएफ भिवानी हरियाणा कार्यवाही में शामिल रहे। कार्यवाही में पवन कुमार कास्टेबल की विशेष भूमिका रही। Sadulpur News
यह भी पढ़ें:– शिक्षक संघर्ष समिति ने मांगों को लेकर बनाई रणनीति