भिवानी की मिट्टी ने अनेक खिलाड़ियों को पैदा किया: कोच श्योराण
भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। देशां म देश हरियाणा, जित दूध दही का खाणा। दूध दही और चूरमा खाने से शौकीन हरियाणा के खिलाड़ियों ने बीते दिनों हुए राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतकर यह बता दिया है कि हरियाणा के खिलाड़ी किसी भी खेल में पदक हासिल करने से नहीं चूकते। इसी कड़ी में अब भिवानी के एक ओर खिलाड़ी राजेश दलाल ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर से भिवानी जिला का नाम रोशन किया है। राजेश दलाल की जीत से भिवानी जिला के खेलप्रेमियों में खुशी का माहौल है। नेशनल कराटे टीम कोच अनिल श्योराण ने बताया कि बीते 18 से 20 अगस्त को चेन्नई के तमिलनाडु में सीनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
इस चैंपियनशिप में जिला के गांव नाथुवास के खिलाड़ी राजेश दलाल ने तमिलनाडु को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी राजेश दलाल स्थानीय कोंट रोड़ स्थित भारत मार्शल आर्ट अकेडमी का खिलाड़ी है। कोच अनिल श्योराण ने बताया कि हरियाणा व भिवानी की मिट्टी ने अनेक खिलाड़ियों को पैदा किया है, जिन्होंने कई बार राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।