राजदेव हत्याकांड : तेज प्रताप को सुप्रीम कोर्ट से क्लीनचिट

Rajdev Assassination, Clean Chit, Supreme Court, CBI Court

नई दिल्ली (एजेंसी)।

उच्चतम न्यायालय ने बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव को बड़ी राहत प्रदान करते हुए उनके खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ के समक्ष दलील दी कि पत्रकार हत्याकांड में बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की कोई आपराधिक भूमिका सामने नहीं आयी है।

सीबीआई ने पीठ से यह भी कहा कि मोहम्मद कैफ और जावेद के साथ तेज प्रताप की तस्वीर की सच्चाई की भी जांच की गयी, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल नेता की इस तस्वीर का राजदेव हत्याकांड से कोई नहीं लेना-देना नहीं है। सीबीआई द्वारा क्लीनचिट दिये जाने के बाद न्यायालय ने भी मुकदमा बंद कर दिया। न्यायालय ने साफ कर दिया कि अब तेज प्रताप यादव की आरोपी मोहम्मद कैफ और जावेद के साथ तस्वीर पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होगी।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।