कोटा (सच कहूँ न्यूज़)। Kota News: कोटा हार्ट अस्पताल में भर्ती ब्रेन हेमरेज एवं लकवा रोग पीड़ित रोगी की जान बचाने के लिए तुरन्त खून की जरूरत पड़ने पर एम एस जी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र कोटा के सेवादार रजत इंसा ने सुधा ब्लड बैंक पहुँच कर रक्तदान कर इंसानियत का फर्ज अदा किया। Kota News
सेवादार राजेंद्र सिंह हाड़ा के अनुसार 31 मार्च को सभी लोग त्योहार मनाने में व्यस्त थे, ऐसे समय में भी सेवादार रजत इंसा ने अपने सारे काम छोड़े और मानवता की सेवा को प्रथम रखते हुए रक्तदान कर जरूरत मंद की सेवा की। कोटा के श्रीनाथ रेजिडेंसी बूंदी रोड़ निवासी 67 वर्षीय जग मोहन राठौर ब्रेन हेमरेज एवं लकवा रोग के चलते कोटा हार्ट अस्पताल में भर्ती है और उन्हें तुरन्त ब्लड की जरूरत थी। Kota News
ऐसे में डेरा सच्चा सौदा सिरसा की हेल्प लाइन के माध्यम से रोगी की तुरंत मदद करने के निर्देश मिले। जैसे ही सूचना मिली सेवादार रजत इंसा ने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्ररेणा पर अमल करते हुए ब्लड बैंक पहुँच कर रक्तदान किया। रजत ने बताया की गुरु मंत्र माह के अंतिम दिन जरूरत मंद रोगी की सेवा करने का अवसर पाकर बहुत ही खुशी का एहसास हुआ। Kota News
यह भी पढ़ें:– JioHotstar: जियोहॉटस्टार पर आईपीएल मुफ्त- जियो ने 15 अप्रैल तक बढ़ाया क्रिकेट ऑफर