National Volleyball Championship: कोच नीरज बेनीवाल का किया सम्मान
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। हाल ही में बरेली उत्तरप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की 17 वर्षीय छात्रा वॉलीबॉल टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। पूरी प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने हरियाणा, आसाम जैसी टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना पश्चिम बंगाल से था। पश्चिम बंगाल की टीम में तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेल रहे थे। बावजूद इसके राजस्थान की टीम ने कड़ी टक्कर दी और चौथे सेट तक मुकाबला बराबर रहा। Hanumangarh News
अंतिम सेट में करीबी अंतर से राजस्थान की टीम हार गई। तीसरे स्थान के लिए झारखंड से मुकाबला हुआ। इसमें राजस्थान ने झारखंड को 3-0 से परास्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया। इस विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोच नीरज बेनीवाल के शुक्रवार को अपने स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करनीसर सहजीपुरा पहुंचने पर स्टाफ सदस्यों एवं ग्रामीणों की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर उप प्राचार्य प्रेम कुमार दूधवाल ने कहा कि हर क्षेत्र में मार्गदर्शक की भूमिका अहम होती है। प्राचार्य जसपाल अग्रवाल ने भी कोच की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। मालवा रीगल स्पोट्र्स की ओर से सम्मान प्रतीक भेंट किया गया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ एवं अनेक ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन लालचंद मानव ने किया। Hanumangarh News
Tributes paid to Gurjant Brar: पूर्व मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करने 5 एलएनपी पहुंचे मुख्यमंत्री