जयपुर (सच कहूं न्यूज)। स्टार सोसायटी, जयपुर की श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के सहयोग से राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी में डॉ. बलराज सिंह ने राजस्थान कृषि के क्षेत्र में योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि राजस्थान पशुधन की संख्या में प्रथम एवं दूध उत्पादन में द्वितीय स्थान पर है। इसी कारण पशुपालन राज्य की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है। कृषि के दूसरे क्षेत्रों यथा उद्यानिकी की अनार, अमरूद, जीरा, अनाज, दलहन, तिलहन के उत्पादन में भी सार्थक वृद्दि की है। बाड़मेर एवं जालौर जैसे पिछडे़ संसाधनों में पिछडे हुए क्षेत्र उद्यानिकी विषेष तौर से अनार, जीरा उत्पादन के क्षेत्र में विषेष वृद्दि कर रहे हैं। जो किसानों की मेहनत व वैज्ञानिकों के योगदान को दर्शाता है। Jaipur News
स्टार सोयायटी के मुख्य संरक्षक प्रो. पी.के दशोरा कुलपति मंगलायतन विश्वविधालय अलीगढ़, उत्तर प्रदेश ने कृषि की नवीन तकनीकियों के लिए आधार मूल तंत्र विकसित करने पर जोर दिया। कृषि विश्वविधालय, कोटा के कुलपति डॉ. अभय कुमार व्यास ने कहा कि कृषि क्षेत्र में प्रति ईकाई क्षेत्र अधिक आदानों का उपयोग हो रहा है और उत्पादकता कम हो रही है जो चिंता का विषय है। नई शिक्षा नीति की सार्थकता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कृषि क्षेत्र में दक्ष युवा तैयार करने पर ज़ोर दिया।
उद्घाटन सत्र के प्रारम्भ में डॉ. एनके गुप्ता, निदेशक अनुसंधान, श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविधालय, जोबनेर ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. अशोक कुमार शर्मा स्टार सोसायटी के सचिन ने सोसायटी की गतिविधियों और उपलब्धियो की जानकारी दी। डॉ. डीके माथुर, निदेशक तिलहन अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इन्हें किया गया सम्मानित | Jaipur News
कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉ. हिमांशु पाठक, महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली को एक लाख रूपये की नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह के साथ स्टार नेशनल फेलो अवार्ड, डॉ. डीके यादव उप महानिदेशक (फसल विज्ञान), प्रो. बलराज सिंह, कुलपति, एसकेएनएयू, जोबनेर, प्रो. अभय कुमार व्यास, कुलपति कृषि विवि, कोटा, डॉ. आरके माथुर, निदेशक तिलहन अनुसंधान संस्थान, एवं डॉ. पीके राय, निदेशक सरसों अनुसंधान केन्द्र को 50 हजार की नगद राशि के साथ स्मृति चिन्ह के साथ स्टार नेशनल एसोसिएट फेलो अवार्ड दिया गया। इसके साथ ही डॉ. पीके दशोरा, डॉ. जीएन हजारिका, डॉ. एसएन शर्मा, डॉ. पीएन कल्ला, डॉ. जितेन्द्र कुमार चौहान, डॉ. बीके शर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। अंत में डॉ. हरफूल सिंह, निदेशक, रारी, दुर्गापुरा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। Jaipur News
Reet Exam 2025: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 27-28 फरवरी को