राजस्थान में Corona संक्रमितों की संख्या बढ़कर 489 हुई

Corona Cases

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में कोरोना पोजिटिव के 26 नए मामले आने के साथ ही यहां पोजिटिव की संख्या बढ़कर 489 पर पहुंच गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बांसवाड़ा में 12 पोजिटिव मिले हैं, ए सभी पहले से पोजिटिव के सम्पर्क में आए थे। जैसलमेर के पोकरण में कल देर रात आठ और लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव मिली है।  भी पहले से पोजिटिव के सम्पर्क में आए हैं। (Rajasthan in corona ) झालावाड़ में तीन और पोजिटिव पाए गए जो अन्य पोजिटिव के नजदीकी हैं। अलवर में एक पोजिटिव पाया गया है जो दिल्ली से आया लेकिन उसने किसी को बताया नहीं। इसी तरह भरतपुर में एक पोजिटिव के नजदीकी की रिपोर्ट पोजिटिव आई है।

कोटा में एक जमाती पोजिटिव पाया गया है। वह भी पहले से पोजिटिव के सम्पर्क में आया था। चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में छह, बांसवाड़ा में 24, भरतपुर में नौ, भीलवाड़ा में 28, बीकानेर में 20, चुरु में 11, दौसा में छह, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 168, जैसलमेर के पोकरण में 27, झुंझुनू में 31, जोधपुर में 34, करौली में दो, पाए गए हैं।

  • पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 27
  • उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में एक और कोटा में 18
  • झालावाड़ में 12 और बाड़मेर में एक पोजिटिव पाए गए हैं।
  • अब तक 19 हजार 107 सैम्पल की जांच की गयी हैं।
  • जिनमें 489 पोजिटिव, 17 हजार 851 निगेटिव पाए गए हैं जबकि 767 की रिपोर्ट आनी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।