भाजपा एवं प्रमुख विपक्ष कांग्रेस तथा अन्य दलों ने बनाई रणनीतियां | Rajasthan Assembly Elections
जयपुर(सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election Assembly) की घोषणा के बाद प्रदेश में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई और सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं प्रमुख विपक्ष कांग्रेस तथा अन्य दलों ने रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं। राज्य में आगामी सात दिसम्बर को विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव तैयारियां प्रारंभ कर दी गई। विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठकों का दौर शुरू हो गया वहीं अब प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा एवं कांग्रेस के बड़े नेताओं के दौरों में भी तेजी आयेगी। दोनों पार्टियों के प्रदेश मुख्यालयों पर नेताओं एवं कार्यकतार्ओं का जमावड़ा भी बढ़ने लगा हैं। गत दिवस मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा का अजमेर में समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा को संबोधित करने के बाद चुनाव प्रचार के लिए आगामी दिनों में भी श्री मोदी के राजस्थान आने की संभावना हैं।
इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेताओं के दौरे भी होंगे। इसी तरह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नौ अक्टूबर को धौलपुर में रोड शो करेंगे। श्री गांधी का रोड शो धौलपुर के मनिया से शुरू होगा जो बसेड़ी, बयाना, रुपवास, वैर होते हुए शाम को महुवा पहुंचेंगा। वह अगले दिन हेलीकाप्टर से जयपुर आयेंगे और इसके बाद बीकानेर दौरे पर जायेंगे।राज्य में चुनाव के मद्देनजर अब तक राजनीतिक दलों का कोई गठबंधन सामने नहीं आया हैं। प्रदेश में बसपा, जमीदारा पार्टी का कुछ स्थानों पर दबदबा हैं जिसे इन चुनाव में कायम रखने की कोशिश रहेगी। इसके अलावा भाजपा छोड़कर भारत वाहिनी नई पार्टी बनाने वाले विधायक घनश्याम तिवाड़ी राज्य में दो सौ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर चुके हैं, वहीं खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने नागौर, बीकानेर, सीकर आदि स्थानों पर बड़ी रैलियां कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।