Rajasthan Destination Wedding: जहां हर शादी एक परी कथा का अनुभव देती है…

Rajasthan News
Rajasthan Destination Wedding: जहां हर शादी एक परी कथा का अनुभव देती है...

वैश्विक डेस्टिनेशन वेडिंग हब भी बने राजस्थान: दीया कुमारी

Rajasthan Destination Wedding: जयपुर (सच कहूं/गुरजंट सिंह धालीवाल)। हालांकि राजस्थान अपनी विरासतों-धरोहरों, किलों, महलों और ऐतिहासिक हवेलियों के लिए प्रसिद्ध है। अब यह देश-विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग्स के सबसे बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है। यहां की ऐतिहासिक सुंदरता और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए, राज्य में हो रही शादियां हर एक राजसी अनुभव देती हैं। यहां डेस्टिनेशन वेडिंग शादियों को परी कथाओं जैसा स्वरूप प्रदान करती हैं। पिछले कई वर्षों से लगातार राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड मिल रहे हैं। Rajasthan News

उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दीया कुमारी का स्पष्ट विजन है कि राज्य को न केवल एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए, बल्कि इसे एक वैश्विक डेस्टिनेशन वेडिंग हब भी बनाया जाए। उनका मानना है कि यदि राज्य के पर्यटन स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं वैश्विक मानकों के अनुसार होंगी, तो यह राज्य विदेशी और घरेलू पर्यटकों को समान रूप से आकर्षित करेगा। उनका मानना है कि राजस्थान के हर जिले में नए पर्यटन स्थल विकसित किए जाएं ताकि राज्य का आकर्षण और बढ़ सके।

फिल्मी सितारों की पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन | Rajasthan News

राजस्थान ने न केवल देशी सैलानियों, बल्कि विदेशी हस्तियों और फिल्मी सितारों के लिए भी डेस्टिनेशन वेडिंग का आदर्श स्थल बनकर उभरा है। हाल के वर्षों में यहां कई मशहूर फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों की शादियां हुई हैं। इनमें इरा खान-नुपूर शिखरे, कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, कटरीना कैफ-विक्की कौशल, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनसन, ईशा अंबानी-आनंद पीरामल और परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा, रवीना टंडन-अनिल थडानी, नील नितिन मुकेश-रुकमणि सहाय, निहारिका कोनिडेला-चैतन्य जेवी, श्रेया सरन-आंद्रेई कोसचीव, रजत टोकास-सृष्टि नायर, विक्रम चटवाल-प्रिया सचदेव, एलिजाबेथ हर्ले-अरुण नायर जैसे नाम शामिल हैं। इसके साथ ही, हॉलीवुड के सितारे भी अपनी शादियों के लिए राजस्थान का रुख कर रहे हैं, जिससे राज्य की लोकप्रियता और बढ़ी है।

राजस्थान में देश की 75 प्रतिशत हैरिटेज प्रॉपर्टी हैं, जो इसे एक प्रमुख डेस्टिनेशन वेडिंग स्थल बनाती हैं। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, और जैसलमेर जैसे शहरों में किले, हवेलियां और महल हैं, जो शादियों के लिए आदर्श स्थान साबित हो रहे हैं। राज्य के 120 से अधिक किलों, हवेलियों और महलों पर डेस्टिनेशन वेडिंग्स आयोजित की जा रही हैं, जो राजस्थान को डेस्टिनेशन वेडिंग में अग्रणी बनाती है।

आईफा 2025: राजस्थान को मिलेगी वैश्विक पहचान | Rajasthan News

राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। मार्च 2025 में जयपुर में आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) का आयोजन होने जा रहा है, जो भारत में इस कार्यक्रम का सिल्वर जुबली संस्करण होगा। यह आयोजन राजस्थान के लिए न केवल सांस्कृतिक बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। दीया कुमारी का मानना है कि आईफा का आयोजन न केवल राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगा, बल्कि राज्य के पर्यटन और फिल्म उद्योग को भी नई पहचान दिलाएगा।

राजस्थान पर्यटन विभाग का प्रयास | Rajasthan News

पर्यटन सचिव रवि जैन के अनुसार राजस्थान, अपनी विरासत व धरोहरों और आधुनिक पर्यटन सुविधाओं के संगम से एक ऐसा स्थान बन गया है, जो डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए आदर्श बन चुका है। पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से देश के पहले वेड इन इंडिया एक्सपो का आयोजन भी जयपुर में किया गया, जिसमें 16 अन्तरराष्ट्रीय व 50 डोमेस्टिक वेडिंग प्लानर्स ने भाग लिया।

मिल रहे हैं बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड

उपनिदेशक दलीप सिंह राठौड़ के अनुसार, राजस्थान को पिछले पांच सालों से लगातार अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड मिल रहे हैं, जो डेस्टिनेशन वेडिंग में राजस्थान की महत्ता को दर्शाता है। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के किलों, हवेलियों और महलों पर जब सजावट की जाती है, तो यह शादियों को और भी खास बना देती है, जिससे विवाह के अनुभव को एक राजसी अहसास मिलता है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवॉर्ड, वर्ष 2020 में राजस्थान बेस्ट इण्डिया वेडिंग डेस्टिनेशन अवॉर्ड, बेस्ट वेडिंग एण्ड हनीमून डेस्टिनेशन अवॉर्ड, वर्ष 2021 में बेस्ट वेडिंग डेस्टीनेशन अवार्ड, वर्ष 2023 में बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग अवार्ड तथा वर्ष-2024 में बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड मिला है जो डेस्टिनेशन वेडिंग में राजस्थान महत्ता को दर्शाता है। राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्रमुख स्थानों में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, झुंझुनू, करौली, नागौर, राजसमंद, सीकर, सवाईमाधोपुर शामिल हैं।

Indian Railways: माता वैष्णो देवी कटरा से प्रयागराज तक चलेंगी तीन विशेष ट्रेनें! रेलवे की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here