Yogasana Competition: राजस्थान सचिवालय योगासन टीम ने जीते दो गोल्ड

Jaipur News
Yogasana Competition: राजस्थान सचिवालय योगासन टीम ने जीते दो गोल्ड

पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने दी बधाई

चंडीगढ़ में आयोजित दिनांक 5 से 8 मार्च तक अखिल भारतीय सिविल सेवा योगासन प्रतियोगिता (All India Civil Services Yogasana Competition) में राजस्थान सचिवालय टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीते। टीम मैनेजर राजेंद्र कमेडिया ने बताया है कि आर्टिस्ट पेयर के अंतर्गत 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रीति शर्मा व सुशीला यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता है। प्रीति शर्मा वर्तमान में पुलिस मुख्यालय, जयपुर में वित्तीय सहलाकर व सुशीला यादव, वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत है। Jaipur News

इस शानदार उपलब्धि पर मैनेजर राजेन्द्र कमेडिया के नेतृत्व में टीम खिलाड़ी डॉ. इकबाल खान, हितेश, कालूसिंह, कृष्टी मोहन, ओमप्रकाश, कप्तान सीमा सिहोरिया, रचना, छाया, सावित्री, सुशीला यादव ने चंडीगढ़ में पंजाब के माननीय राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से शिष्टाचार मुलाकात की । राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने राजस्थान टीम को उनकी शानदार सफलता पर बधाई देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों के समर्पण एवं योग साधना के प्रति उनके योगदान की सराहना करते हुए भविष्य में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की। राजस्थान सचिवालय की खेल अधिकारी मालती चौहान ने भी टीम को बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान सचिवालय योगासन टीम की इस उपलब्धि से प्रदेश का गौरव बढ़ा है तथा यह सफलता सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। Jaipur News

Lado Protsahan Yojana: मुख्यमंत्री ने लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत महिलाओं को दी बड़ी सौगात!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here