Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स ने सोलर एनर्जी के अडॉप्शन को बनाया मजबूत

Jaipur News
Jaipur News: राजस्थान रॉयल्स ने सोलर एनर्जी के अडॉप्शन को बनाया मजबूत

जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। Luminous Power Technologies: ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ रॉयल स्पोर्ट्स ग्रुप के स्वामित्व की फ्रैंचाइज़ राजस्थान रॉयल्स के साथ अपनी मजबूत साझेदारी को जारी रखते हुए टी-20 प्रीमियर लीग के 18वें सीज़न के लिए भी टाइटल पार्टनर रहेगी। इस साझेदारी के तहत कंपनी देशभर में सोलर अडॉप्शन के लिए विभिन्न पहलों का लॉन्च करेगी। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों संजू सैमसन, नितिश राणा एवं तुषार देशपांडे तथा राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेके लश मैकक्रम और ल्यूमिनस की लीडरशिप टीम से प्रीति बजाज, नीलिमा बुर्रा, अमित शुक्ला एवं शिखा गुप्ता ने ल्यूमिनस के आधुनिक सोलर एवं एनर्जी समाधानों की नई रेंज का अनावरण किया। ल्यूमिनस ने इन्वर्टर की नई रेंज- ईवीओ और ज़ेलियो एस इन्वर्टर सीरीज़ के लॉन्च की योजना भी बनाई है। इसके अलावा कंपनी की प्रोडक्ट रेंज में ईऑन टॉपकॉन सोलर पैनल, जैल बैटरी टेक्नालॉजी- एम्पबॉक्स रेंज भी शामिल है। Jaipur News

इसके अलावा, ल्यूमिनस ने देशभर में रूफटॉप सोलर अडॉप्शन को बढ़ावा देने के लिए 360 डिग्री मार्केटिंग कैंपेन का अनावरण भी किया। यह कैंपेन डिजिटल आउटरीच, ऑन-ग्राउण्ड एक्टिवेशन्स एवं मीडिया एंगेजमेन्ट के ज़रिए ल्यूमिनस के आधुनिक समाधानों को दर्शा कर उपभोक्ताओं को सोलर एनर्जी के फायदों के बारे में जागरुक बनाएगा। इस अवसर पर ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ की सीईओ एवं एमडी प्रीति बजाज, चीफ़ स्ट्रैटेजी ट्रांसफोर्मेशन एण्ड मार्केटिंग ऑफिसर नीलिमा बुर्रा, एनर्जी सोल्युशन्स बिज़नेस, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट अमित शुक्ला, राजस्थान रॉयल्स के
सीईओ जेक लश मैकक्रम ने अपने विचार रखे। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Bijli Meter: सोनीपत में अब सभी बिजली मिटरो की जांच की जाएगी, आधा घंटे में मिलेगी टेस्टिंग रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here