Rajasthan Royals: आईपीएल खत्म होने पर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज संदीप शर्मा का खुलासा

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals आईपीएल खत्म होने पर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज संदीप शर्मा का खुलासा

नो बॉल पड़ी राजस्थान रॉयल्स पर भारी | Sandeep Sharma

नई दिल्ली। बीते लगभग एक सप्ताह पहले इंडियन (Rajasthan Royals) प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने पांचवीं बार ट्रॉफी पर कब्जा किया। यह ट्रॉफी जीतकर सीएसके ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें इस प्रतियोगिता में क्यों सब पर भारी माना जाता है। एक टीम, जिसने मजबूत एकता शक्ति इकट्ठी की थी, वही टूनार्मेंट के अंत तक गया।  IPL 2023

कहानी 90 साल के नौजवान की, जब बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्ग बना राष्ट्रीय चैम्पियन

संदीप शर्मा की नो बॉल पर भारी राजस्थान रॉयल्स का सितारा | Rajasthan Royals

उल्लेखनीय है कि राजस्थान रॉयल्स ने टूनार्मेंट में एक मजबूत स्थित के साथ शुरूआत की जिसे एक संभावितों में से देखा जाने लगा था। इसी मजबूत स्थिति के बलबूते इसकी जगह प्ले-आॅफ में पक्की समझी जाने लगी थी। हालांकि, प्ले-आॅफ में टीम के खराब प्रदर्शन की बदौलत उसे इस दौड़ से बाहर होना पड़ा और वे 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे। इस दौरान मैचों में कुछेक ऐसे मौके आए थे जहां राजस्थान ने उनका फायदा नहीं उठाया और जीत को हाथ से खिसकने दिया। उन्हीं मौकों में से एक मौका सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अंतिम गेंद पर संदीप शर्मा(Sandeep Sharma ) की नो बॉल थी। रफऌ को अंतिम डिलीवरी में पांच रनों की आवश्यकता थी, संदीप ने सब कुछ सही किया और इसमें अब्दुल समद को भी आउट कर दिया। Rajasthan Royals

लेकिन हूटर ने रफऌ को एक और जीवनदान दिया, जिसका उन्होंने पूरा उपयोग किया। वहीं मौका हाथ से जाना भारी पड़ गया। अब इस घटना के कुछ हफ़्तों बाद राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा, ‘जाहिर सी बात है, जब इस तरह की चीजें होती हैं तो आपको बुरा लगता है। निजी तौर पर मुझे लगता है कि हर किसी को अपना स्थान मिलना चाहिए। उस रात मेरी उनसे बात नहीं हुई थी, लेकिन अगले दिन बातचीत जरूर हुई थी। ऐसा किसी भी गेंदबाज के साथ हो सकता है जो ठीक है। बात बस इतनी है कि उन चीजों को एक सीख के रूप में लिया जाना चाहिए।” Rajasthan Royals

आईपीएल सीजन 2023 पर अपने विचार साझा करते हुए स्पिनर चहल ने कहा: राजस्थान ने उतार-चढ़ाव दोनों का स्वाद चखा, जैसा मैंने कहा कि ऐसा होता है। हम 14 मैच खेलते हैं और ऐसा हो सकता है। यह सिर्फ हमारे साथ नहीं है, अन्य टीमें भी हैं। जो एक ही चीज से गुजरे हैं। उन्होंने पहले हाफ में प्अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन दूसरे हॉफ में प्रदर्शन में गिरावट आई। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। मैं ज्यादा बहाने नहीं बनाउंगा बल्किी इतना ही कहुंगा कि हम अच्छा नहीं खेले और बाहर हो गए।” Rajasthan Royals