राजस्थान अगस्त में ट्रैक्टर बिक्री में देश में दूसरे स्थान पर
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान देश में गत अगस्त महीने में ट्रैक्टर बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर रहा और राज्य में अगस्त में 8211 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई। ट्रैक्टर जंक्शन के संस्थापक रजत गुप्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा किए गए विश्लेषण में देश भर में सबसे अधिक ट्रैक्टर बिक्री के मामले में उत्तरप्रदेश सबसे आगे हैं जहां इस दौरान नौ हजार 81 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई। गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अगस्त महीने तक पिछले आठ महीनों में राजस्थान में 67 हजार 41 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई जबकि देश में गत अगस्त में 49 हजार 196 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई। उन्होंने बताया कि राज्य में ट्रैक्टरों की बिक्री महीने दर महीने छह प्रतिशत बढ़ी हैं।
यह भी पढ़ें – शिक्षा के साथ-साथ संस्कार जरूरी
पंजाब में 1819
उन्होंने बताया कि देश में महाराष्ट्र में अगस्त महीने में महाराष्ट्र में छह हजार 609 और कर्नाटक में चार हजार 99 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ महाराष्ट्र तीसरे और कर्नाटक चौथे स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि इसी तरह अगस्त में गुजरात में 3477, हरियाणा में 3388, बिहार में 3378, तमिलनाडु में 2254, पंजाब में 1819 एवं चंडीगढ़ में 1737 ट्रैक्टर बिके। उन्होंने बताया कि राजस्थान में बाड़मेर जिला ट्रैक्टर बिक्री में सबसे आगे रहा और अगस्त महीने में वहां 869 ट्रैक्टरों का पंजीकरण हुआ। बाड़मेर के बाद जोधपुर में 519, अलवर में 375, बीकानेर में 321 और जोधपुर जिले के फलौदी में 319 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई। हालांकि इस दौरान सादुलशहर में केवल एक ट्रैक्टर की बिक्री हुई। उन्होंने बताया कि ब्रांड के हिसाब से बिक्री के मामले में मैसी फर्ग्यूसन, महिंद्रा, एस्कॉर्ट्स, आयशर, स्वराज और सोनालिका ट्रैक्टरों के प्रति ज्यादा आकर्षण देखा गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।