यूनिवर्सिटी में तीसरे दिन भी प्रशासनिक अधिकारियों ने कराई नापतौल
- छात्र ने यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति, निदेशक समेत पांच लोगों पर कराई एफआईआर | Shikohabad News
- प्रो – चांसलर, रजिस्ट्रार तथा कृषि विभाग के एचओडी भी शामिल
फीरोजाबाद/शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। JS University News: जेएस विश्वविद्यालय को लेकर यूपी सरकार भी सख्त हो चुकी है।जिलाधिकारी द्वारा सीडीओ की अध्यक्षता में बनाई गई समिति दो दिन पहले सोमवार को यूनिवर्सिटी में पहुंचकर जानकारी हासिल की थी तथा कुछ साक्षी भी जुटाए थे। इधर आज बुधवार को भी तीसरे दिन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज तथा उप जिलाधिकारी शिवध्यान पांडे के नेतृत्व में तीन तहसीलों शिकोहाबाद, सिरसागंज , फिरोजाबाद के लेखपालों ने यूनिवर्सिटी परिसर में पहुंचकर नापतोल की। इस दौरान दोनों अधिकारी मौजूद रहे।
कई घंटे तक चली नापतोल के बाद अधिकारियों ने अपने उच्च अधिकारियों को उसकी रिपोर्ट भेज दी है। इधर फर्जी डिग्री प्रकरण के उजागर होने के बाद पुलिस के संपर्क में आए एक छात्र ने यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति समेत पांच प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ तहरीर देते हुए मामला दर्ज करवाया है। जिसके आधार पर कुलाधिपति डॉ सुकेश यादव, प्रो चांसलर डा पीएस यादव, महानिदेशक गौरव यादव एवं रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा के अलावा कृषि विभाग के एचओडी राहुल के खिलाफ शिकोहाबाद थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। Shikohabad News
राजस्थान में जेएस यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री प्रकरण में कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव एवं रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा एसओजी जयपुर की कस्टडी में हैं। जिनका बुधवार को रिमांड पूरा हो चुका है। फर्जी डिग्री प्रकरण के उजागर होने के बाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र दीपांशु गिरी पुत्र अनिल गिरि निवासी मौहल्ला माता थाना डिबाई, जिला बुलंदशहर ने तहरीर दी थी कि वादी व उनके साथी रिंकू, सुभाष चंद्र, देवेंद्र, यशवीर सिंह और अरुण द्वारा जे.एस. यूनिवर्सिटी से बी.एस-सी (एग्रीकल्चर) में विभिन्न सेमेस्टर उत्तीर्ण किए थे। विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए अंकपत्रों की सत्यता को लेकर संदेह होने पर वह मंगलवार को अपने दस्तावेजों की जांच कराने के लिए यूनिवर्सिटी पहुंचे। जब वह कृषि विभाग में दस्तावेजों की जांच करवाने गए तो उन्हें जबरन अंदर जाने से रोका गया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कृषि विभाग का ताला बंद कर दिया और मौके से फरार हो गये। Shikohabad News