राजस्थान पुलिस भर्ती को हरी झंडी

Police Constable, Posts, Recruitment, Government, Rajasthan

13583 पदों पर भर्ती

  • भर्ती बोर्ड जल्द जारी करेगा अधिकारिक अधिसूचना

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2017-18 पर संशय खत्म हो गया है। अब राज्य सरकार ने 5500 की जगह 13583 पदों की भर्ती को हरी झण्डी दे दी है। अब भर्ती बोर्ड अधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अधिकारिक अधिसूचना के साथ ही परीक्षा दिनांक भी घोषित की जाएगी। इसके बाद आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया एवं परीक्षा में ज्यादा दिनों का अंतर नहीं होगा। राजस्थान सरकार ने हाल ही में 13583 कांस्टेबल पदों के लिए मंजूरी दे दी है।

जानकारों की मानें तो राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड अगस्त महीने में कांस्टेबल पदों के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी जो राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे वे राजस्थान पुलिस भर्ती की पूरी जानकारी आॅनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से 13583 कांस्टेबल पोस्ट्स के लिए स्वीकृति देने के बाद आने वाले कुछ ही दिनों में राजस्थान पुलिस बोर्ड कांस्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है। जानकारों की मानें तो राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन 15 अगस्त के बाद शुरू हो सकते हैं तथा पाठ्यक्रम में भी कोई बदलाव नहीं है। ऐसे में पुलिस में भर्ती की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह राहत की खबर कही जा सकती है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।