Rajasthan Police Academy Medal Distribution Ceremony: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान पुलिस अकादमी (Rajasthan Police Academy) का पदक वितरण समारोह आयोजित किया गया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं निदेशक आरपीए एस सेंगाथिर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीना सहित 15 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सराहनीय कार्यां के लिए डीजीपी डिस्क, 15 अधिकारी एवं कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट एवं 9 को उत्कृष्ट सेवा चिह्न पदक से सम्मानित किया गया। Rajasthan News
इस मौके पर निदेशक आरपीए सेंगाथिर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हमारी घुडसवारी टीम का निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। जिसमें 10 मैडल 5 ट्रॉफी, बैस्ट घुडसवार और बैस्ट हॉर्स का मैडल, महिला पाईप बैण्ड का गोल्ड मैडल एवं बेस्ट कन्डक्टर गोल्ड मेडल, ब्रास बैण्ड का सिल्वर मेडल प्राप्त करना हम सभी के लिए गौरव का विषय है। आरपीए की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित करने एवं गत वर्षों में सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी बनाने में यहां पदस्थापित प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी का अक्षुण्ण योगदान है। अंत में सेंगाथिर ने पुनः पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक आरपीए प्रदीप मोहन शर्मा उपस्थित रहे। Rajasthan News
Madan Rathore BJP: दूसरी बार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बने मदन राठौड़