राजस्थान में पटवार भर्ती परीक्षा शुरू श्रीगंगानगर में बनाए 15 परीक्षा केंद्र

Reet-Exame

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)।
जयपुर 23 अक्टूबर (वार्ता) प्रदेश में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पटवार भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई जो 24 अक्टूबर तक चलेगी यह परीक्षा रोजाना दोनों पारियों में होगी। परीक्षा में पहले दिन प्रदेश के 22 जिलों में आयोजित हो रही भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण में 1158 परीक्षा केंद्र पर हो रही है। तीन लाख 86 हजार 514 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। वहीं दूसरे चरण में एक हजार 170 परीक्षा केंद्रों पर तीन लाख 91 हजार 214 अभ्यर्थी दोपहर ढाई से शाम 5:30 बजे तक परीक्षा देने पहुंचेंगे। गौरतलब है कि दो दिन तक चलने वाली परीक्षा में 15 लाख 62 हजार 995 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। राजस्थान में 5378 पदों के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में धांधली रोकने के लिए जहां पुलिस-प्रशासन की टीमों ने प्रदेशभर में सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी है। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भी लगातार नकल पर नकेल कसने के लिए रणनीति पर काम किया जा रहा है।

डेढ़ घंटे पहले पहुंचे

अभ्यर्थियों को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। इतना ही नहीं यदि अभ्यर्थी अपने साथ ऐसा कोई भी सामान जिसकी जरूरत उन्हें परीक्षा के दौरान नहीं पड़ेगी तो उसे सुरक्षित रखने की व्यवस्था भी उन्हें खुद ही करनी होगी। चयन बोर्ड ऐसे किसी भी सामान को परीक्षा केंद्र में रखने की अनुमति नहीं देगा। ना ही चयन बोर्ड ने केंद्र के अंदर या बाहर इन्हें रखने की कोई व्यवस्था की है। चयन बोर्ड ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा का आयोजन दो दिन में चार पारियों में होगा। पहली और दूसरी पारी की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी।

10 जिलों में नहीं बनाए गए हैं केन्द्र

परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 23 जिलों में किया जाएगा। दस जिलों में पटवारी भर्ती परीक्षा के केंद्र नहीं बनाए गए हैं। यह वह जिले हैं, जहां नकल के मामले अधिक सामने आए हैं या फिर पेपर लीक वाली गैंग या नकल गिरोह सक्रिय रहे हैं। ऐसे में चयन बोर्ड ने बाड़मेर, चूरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, करौली, पाली, प्रतापगढ़ और सीकर में परीक्षा नहीं करवाने का निर्णय लिया है। इनमें शिक्षामंत्री का गृह जिला भी शामिल है।

यह रहेगी पाबंदी

चयन बोर्ड ने भी आरपीएससी की तर्ज पर पटवारी भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों के किसी भी प्रकार के कीमती सामान, चूड़ी, बाली, नोजपिन, गले में चेन आदि पहने जाने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अभ्यर्थी पूरी बाहों के कपड़े नहीं पहन सकेंगे। जूते पहन कर परीक्षा में शामिल हो पर भी पाबंदी रहेगी। ड्रेस कोड की पालना नहीं करने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं मोबाइल या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स अभ्यर्थी साथ लेकर नहीं जा सकेंगे। परीक्षार्थी अपने साथ सिर्फ वहीं सामान लेकर जा सकेंगे जिसकी आवश्यकता उसे परीक्षा देने के लिए पड़ेगी यानी पेन और एडमिटकार्ड के साथ ही आईडी प्रूफ लेकर ही वह परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।

तो हो जाएंगे प्रतिबंधित

परीक्षा केंद्र पर अवांछित सामग्री ले जाने का प्रयाय करने, नकल करने, अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बैठाने या प्रयास करने वाले अभ्यर्थी की परीक्षा निरस्त की जाएगी और बोर्ड उसे आगामी समय में होने वाली परीक्षाओं में भी एक निश्चित अवधि से लेकर आजीवन प्रतिबंधित कर सकता है। ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।

मोबाइल लेकर आने पर रोक

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल लेकर जाने पर रोक लगा दी है। ना केवल अभ्यार्थी बल्कि परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी दे रहे इनविजिलेटर्स भी मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे। परीक्षा पर निगरानी रखने के लिए फ्लाइंग स्कवायड का गठन किया गया है। जिसमें राजस्थान प्रशासिनक सेवा के अधिकारियों के साथ, राजस्थान पुलिस सेवा, वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी, आंतरिक सर्तकता दल के सदस्य शामिल होंगे जो परीक्षा को पारदर्शी तरीके से पूरा करवाने के लिए उत्तरदायी होंगे और उप संयोजकों, केंद्राधीक्षकों, परीक्षा कक्ष, परीक्षा से सम्बद्ध सरकारी और प्राइवेट कार्मिकों पर कड़ी निगरानी रखेंगे।

मेटल डिटेक्टर से होगी चैकिंग

हर परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की गहन तलाशी ली जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं। पुरुष और महिला अभ्यर्थी दोनों को ही मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना ही होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।