Rajasthan Budget 2024-2025 : जयपुर (सच कहूं न्यूज)। अश्विनी वैष्णव रेलमंत्री ने बजट में भारतीय रेलवे के लिए किए गए प्रावधानों पर वीडियों कान्फ्रेंसिंग से चर्चा करते हुए बताया कि 10 वर्षों में रेलवे के विकास के लिए रणनीति में बदलाव कर अधिकाधिक निवेश पर बल दिया गया है। इससे रेलवे पर संरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार, आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। वर्ष-2024-25 में रेलवे को 262200 करोड़ रूपए के बजट का प्रावधान किया गया है जो अभी तक का सर्वाधिक है। रेलवे में संरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए इस बजट में 108 हजार करोड़ करोड़ रूपए का आंवटन किया गया है। Indian Railways
वर्ष 2024-25 के बजट में 9782 करोड़ प्रदान किए गए हैं
रेलमंत्री ने संरक्षा को रेलवे का महत्वपूर्ण विषय बताते हुए कहा कि गत वर्ष भारतीय रेलवे पर सरंक्षा सम्बंधित मदों पर 98 हजार करोड़ रूपए का व्यय किया गया है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वर्ष 2009-14 तक राजस्थान में रेलवे को औसत बजट मात्र 682 करोड़ रूपए प्रतिवर्ष मिलता था जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2024-25 के बजट में 9782 करोड़ प्रदान किए गए हैं, जो अभी तक का सर्वाधिक बजट आवंटन है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि राजस्थान राज्य में वर्तमान में 51814 करोड़ रूपए के कार्य प्रगति पर हैं। राजस्थान में स्थित 85 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। Indian Railways
10 वर्षों में राजस्थान में रेलवे ट्रैक पर 1475 फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण किया गया है। अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने कहा कि राजस्थान में इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यों के लिए पर्याप्त बजट प्रदान किया गया है। रेल परियोजनाओ के लिए आवश्यक जमीन हेतु भूमि अधिग्रहण में राज्य सरकार का सहयोग मिल रहा है। राजस्थान में रेल विकास के लिए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के साथ नियमित मीटिंग कर रेल कार्यों की प्रगति को सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में जयपुर डीआरएम विकास पुरवार, उतर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण, जोधपुर से अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र जोशी उपस्थित रहे। Indian Railways