राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर-14 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल
Under-14 Volleyball Competition: हनुमानगढ़। 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर-14 वॉलीबॉल प्रतियोगिता वाराणसी, उत्तर प्रदेश में 10 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक आयोजित हुई। इसमें राजस्थान पुरुष वर्ग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। राजस्थान की टीम ने प्रतियोगिता में कुल नौ मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में राजस्थान की टीम का मेजबान उत्तर प्रदेश के साथ संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। फाइनल में राजस्थान की टीम उपविजेता रही। Under-14 Volleyball Competition
राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर-14 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहली बार राजस्थान पुरुष वर्ग की टीम ने सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। राजस्थान की टीम में हनुमानगढ़ के दो खिलाड़ी गुरशरण सिंह व खुशजीवन सिंह निवासी सिलवाला खुर्द शामिल थे। गुरुवार को दोनों खिलाडिय़ों व टीम कोच निर्मल सिंह पूनिया व बसंत सिंह मान का हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर क्षेत्र के खेलप्रेमियों व खिलाडिय़ों के अभिभावकों की ओर से स्वागत किया गया। वॉलीबॉल कोच बसंत सिंह मान ने कहा कि इस मेडल का श्रेय टीम कोच निर्मल सिंह पूनिया को दिया। इस मौके पर बाबूलाल, ओमप्रकाश सैन आदि मौजूद रहे। Under-14 Volleyball Competition
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी सस्ते से और भी हुए सस्ते, कर लो आज ही खरीदारी!