Kali Bai Scooty Yojana 2024-25: फ्री स्कूटी लेने के जल्दी आवेदन करें!

Kali Bai Scooty Yojana 2024-25

Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024-25 श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत 12वीं उतीर्ण अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राएँ अपनी एसएसओ आई-डी से 20 सितम्बर 2024 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। पोर्टल 20 नवम्बर 2024 तक खुला रहेगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुखमन सिंह जोहल ने बताया कि योजना से संबंधित नियम, दिशा-निर्देश https://hte.rajasthan.gov.in/ के होम पेज पर उपलब्ध हैं। Kali Bai Scooty Scheme 2024-25

मेधावी छात्रा स्कूटी के तहत आवेदन आमंत्रित!

ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेब-साईट पर छात्रा की एसएसओ आई-डी से लॉगईन कर सिटीजन एप-जी2सी के स्कॉलरशिप (सीई, टीएडी, माईनोरिटी) आईकन पर क्लिक कर किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरने से पूर्व संबंधित छात्रा/अभिभावक योजनाओं से संबंधित दिशा-निर्देश, नियम एवं संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की भली-भांति ही अध्ययन कर ही आवेदन करें। आवेदन करने हेतु विद्यार्थी के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है। इसमें भरी हुई सूचनाएँ यथा जाति, मूल-निवास, बैंक डिटेल आदि अपडेट हो। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 015-.2944786 पर संपर्क किया जा सकता है। Kali Bai Scooty Yojana 2024-25

School Holiday: भारी बारिश से स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी, ट्रेनें लेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here