जयपुर। राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि थमने के साथ साथ तापमान बढ़ने लगा है। शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। रात में भी गर्मी तेज होने लगी है। पारा 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने लगा है। हालांकि, उदयपुर, कोटा संभाग के दस से ज्यादा जिलों में कल से मौसम बदल सकता है। यहां आज देर शाम आसमान में बादल छा सकते हैं। 8 अप्रैल से कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है।
जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट देखें तो फलोदी, जालोर, बांसवाड़ा में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा तापमान बांसवाड़ा में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। टोंक, बारां, डूंगरपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बारिश-ओलावृष्टि का दौर थमने के साथ ही तापमान बढ़ने से न केवल दिन बल्कि रात में भी गर्मी तेज होने लगी है। बीती रात बांसवाड़ा और जोधपुर के फलोदी में सबसे गर्म रात रही। जहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया। बांसवाड़ा में न्यूनतम तापमान 25.9 और फलोदी में तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान हनुमानगढ़ में 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
कल से उदयपुर संभाग में बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक की रिपोर्ट के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा संभाग में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम का असर उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां और कोटा जिलों के आसपास के एरिया में देखने को मिल सकता है। 9 अप्रैल को भी इस सिस्टम का असर आंशिक रूप से राजस्थान के कुछ हिस्सों में रह सकता है।
सीकर में 9 अप्रैल तक साफ रहेगा मौसम
2 दिन पहले खत्म हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर के बाद सीकर जिले में मौसम साफ है। यह मौसम सीकर में 9 अप्रैल तक बना रहेगा। इस दौरान मौसम साफ रहेगा। वहीं तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज होगी। सीकर जिले में 9 अप्रैल तक बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। 10 अप्रैल तक सीकर में तापमान में धीरे-धीरे दो से चार डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।
जैसलमेर में गर्मी का असर हुआ तेज
जैसलमेर में अब गर्मी का असर तेज होना शुरू हो गया है। शुक्रवार को गर्मी का असर देखने को मिला। गर्मी की वजह से चौराहों से रौनक गायब नजर आई। बिना किसी जरूरी काम के कोई भी बाहर घूमने से बच रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो अब तापमान में वृद्धि होगा। कृषि विज्ञान केंद्र की मौसम इकाई के मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि आने वाली 10 अप्रैल तक आसमान में कहीं ना कहीं हल्के बादल छाए रहेंगे। मगर गर्मी का असर कम नहीं होगा।
आगे कैसा रहेगा मौसम
आज (8 अप्रैल) को कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ के साथ हल्के से मध्यम बारिश तथा शेष भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। आगामी 48 घंटों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।