हमसे जुड़े

Follow us

15.7 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान राजस्थान में ...

    राजस्थान में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर शीर्ष पर: गहलोत

    Ashok Gehlot

    डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत लाई रंग

    जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य कोरोना मरीजों के 57 प्रतिशत रिकवरी दर के साथ देश में मरीजों के ठीक होने के मामले में शीर्ष पर है जो बहुत संतोष की बात है। गहलोत ने सोशल मीडिया पर वीरवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश कोरोना मरीजों में 57 प्रतिशत ठीक होने की दर के साथ सभी राज्यों में शीर्ष पर है। यह हमारे डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत एवं सहयोग और मरीजों की इच्छा शक्ति के कारण है।

    जयपुर में अब तक सर्वाधिक मामले आए सामने

    उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना वायरस ने बूंदी जिले को छोड़कर शेष सभी जिलों में अपने पैर पसार लिए हैं और अब तक कोरोना मरीजों की संख्या छह हजार से भी अधिक हो गई। हालांकि मरीजों के ठीक होने की दर अच्छी होने से अब तक करीब साढ़े तीन हजार मरीज ठीक भी हो चुके हैं और इनमें लगभग नब्बे प्रतिशत मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।

    • राज्य में अब तक इसके सर्वाधिक मामले करीब 1700 जयपुर में सामने आए हैं।
    • जोधपुर में ग्यारह सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
    • जयपुर में एक हजार से अधिक और जोधपुर में लगभग साढ़े आठ सौ मरीज ठीक हो चुके हैं।
    • राज्य में अब तक कोरोना से 150 लोगो की मौत हो चुकी हैं।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।