Rajasthan Governor Sirsa Visit: सिरसा पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल का हुआ भव्य स्वागत

Sirsa News
Rajasthan Governor Sirsa Visit: सिरसा पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल का हुआ भव्य स्वागत

Governor Haribhau Sirsa Visit: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बुधवार को हिसार रोड स्थित रॉयल हवेली में पहुंचे, जहां ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल व उनके पुत्र मनीष सिंगला ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। राजस्थान के राज्यपाल व ओडिशा के पूर्व राज्यपाल के बीच हरियाणा, राजस्थान व आडिशा को लेकर महत्वपूर्ण चचार्एं हुई। Sirsa News

इस शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव ने पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया, तो वहीं मनीष सिंगला ने श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा बतौर स्मृति चिह्न देकर आभार प्रकट किया। मनीष सिंगला ने बताया कि राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव दिल्ली से हनुमानगढ़ जाते हुए यहां पहुंचे थे। यहां उन्होंने प्रो. गणेशीलाल से कुशलक्षेम जाना और हम सभी को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष जेपी गुप्ता, भाजपा डबवाली जिलाध्यक्ष रेणू शर्मा, कंचन कटारिया, बलवंत सिंह मिरोक, बलवंत शैली, पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल के ओएसडी सुनील सैनी, राजेंद्र रेणू आदि मौजूद थे। Sirsa News

Wheelchair Cricket T20: सरसा में दिव्यांग लगाएंगे चौके-छक्के, व्हीलचेयर पर बैठ कर करेंगे बॉलिंग-फील्…