जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के दो होटलों में बाड़ेबंदी में रह रहे विधायकों, मंत्रियों को आज पाकिस्तान सीमा पर स्थित 1200 साल पुराने विख्यात तनोट मातेश्वरी मंदिर में दर्शन के लिए ले जाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि राजनीतिक पर्यटन बतायी जा रही इस यात्रा के तहत तीन बसों में 80 से 90 विधायकों, मंत्रियों को तनोट ले जाया जा रहा है। हालांकि कॉरेना संक्रमण काल में करीब सभी मंदिर बंद हैं, लेकिन सरकार के लिए विशेष तौर पर मंदिर खुलवाया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने भी जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद मंदिर खोले जाने की पुष्टि की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।