जैसलमेर (एजेंसी)। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने टिड्डियों के नष्ट करने एवं उस पर नियंत्रण करने की राजस्थान सरकार की उतनी ही जिम्मेदारी हैं जितनी केन्द्र सरकार की बताते हुए राज्य सरकार पर हर क्षेत्र में फिसड्डी साबित होने का आरोप लगाया है। चौधरी ने रविवार को मीडिया से कहा कि टिड्डियों को नष्ट करने एवं नियंत्रण करने की राजस्थान सरकार की उतनी ही जिम्मेदारी हैं जितनी केन्द्र सरकार की। लेकिन राज्य सरकार हर क्षेत्र में फिसड्डी साबित हुई हैं चाहे टिड्डी का मामला हो, कोविड का हो, बिजली का हो या पानी का। राजस्थान सरकार हर विषय पर यह मामला केन्द्र सरकार का कह कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आखिर क्यों बैठाया गया है।
केन्द्र ने 700 करोड़ रूपए राजस्थान सरकार को दिए
उन्होंने आरोप लगाया कि पानी की समस्या के लिये गत वर्ष केन्द्र ने राजस्थान सरकार को 700 करोड़ रुपए दिए थे। इस वर्ष भी केन्द्र ने 700 करोड़ रूपए राजस्थान सरकार को दिए हैं लेकिन अभी तक राजस्थान सरकार ने एक पैसा भी खर्च नहीं किया है वहीं राजस्थान सरकार श्रमिकों को उनके वापस घर भिजवाने में पूरी तरह विफल रही है। उत्तरप्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में श्रमिकों की ट्रेन पहुंची हैं जबकि राजस्थान मे मात्र 50-60 ट्रेन ही श्रमिकों की आ पाई है। इससे राजस्थान सरकार का निकम्मापन जाहिर होता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।