राजस्थान सरकार हर व्यक्ति का रख रही हैं ख्याल-गहलोत

Ashok Gehlot

Ashok Gehlot | प्रदेश में बड़े स्तर पर टेस्टिंग एवं इलाज की पुख्ता व्यवस्थाएं

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते राज्य सरकार प्रदेश के हर व्यक्ति का ख्याल रखते हुए इस महामारी का मुकाबला कर रही है और वह यह सुनिश्चित करेगी कि मॉडिफाइड लॉकडाउन में सामाजिक दूरी की पूरी तरह से पालन हो। गहलोत बुधवार रात वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक-एक व्यक्ति एवं एक-एक परिवार का ख्याल रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है और इसे पूरी तरह से निभाते हुए हमारी सरकार कोविड-19 महामारी का मुकाबला कर रही है और इसका संक्रमण रोकने का कार्य पूरी मुस्तैदी के साथ किया जा रहा है।

प्रदेश में बड़े स्तर पर सैम्पल कलेक्शन, टेस्टिंग एवं इलाज की पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं। क्वारेंटाइन किए गए लोगों से अपील है घबराए नहीं, उनके लिए सरकार ने क्वारेंटाइन सेंटर्स पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि मॉडिफाइड लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन हो। किसी भी तरह की लापरवाही से संक्रमण बढ़ सकता है। हमारा प्रयास रहेगा कि लोगों की तकलीफें कम हों लेकिन संक्रमण और बढ़ने का खतरा भी पैदा न हो। उन्होंने कहा कि जयपुर के चारदीवारी सहित प्रदेश के हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाकर उन्हें पूरी तरह सील किया गया है और उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

चारदीवारी सहित सभी हॉट स्पॉट पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सामान्य एवं गंभीर बीमारियों को लेकर अस्पताल पहुंचने वाले लोगों का समुचित इलाज करने के निर्देश सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों को दिए गए हैं। जाति, धर्म एवं राजनीति से उपर उठकर इस महामारी से हमें मिलकर मुकाबला करना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।