हनुमानगढ़ (सच कहूँ/हरदीप)। Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मच रहा चुनावी शोर गुरुवार की शाम 6 बजे थम गया। गुरुवार शाम 6 बजे से ‘साइलेंस पीरियड ऑफ 48 ऑवर्स’ शुरू हो गया। पहले चुनावी शोर थमने का समय शाम पांच बजे होता था लेकिन इस बार चूंकि वोटिंग का समय शाम 6 बजे तक है। लिहाजा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के अनुसार मतदान की समाप्ति के लिए तय किए गए समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि 23 नवम्बर की शाम 6 बजे से आरम्भ होकर मतदान समाप्ति अवधि 25 नवम्बर की शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस 48 घंटों की कालावधि के दौरान निर्वाचन के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस न बुलाएगा, न आयोजित करेगा, न उसमें उपस्थित होगा, न उसमें शामिल होगा और न उसे संबोधित करेगा।
अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, कहीं रोड शो तो कहीं जनसभा
चलचित्र, टेलीविजन या वैसे ही अन्य माध्यमों से जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का संप्रदर्शन नहीं करेगा। जनता को आकर्षित करने के लिए कोई संगीत समारोह या कोई नाट्य अभिनय या कोई अन्य मनोरंजन या आमोद-प्रमोद के कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगा या आयोजन की व्यवस्था नहीं करेगा। जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रचार नहीं करेगा। कोई व्यक्ति यदि इन उपबंधों का उल्लंघन करता है तो दो वर्ष तक कारावास या जुर्माना या दोनों सजा होगी। मतदान का शोर थमने के बाद सूबे में कहीं भी रोड शो, जुलूस, रैली और सभा आदि आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। चुनावी भाषा में इस अवधि को ‘साइलेंस पीरियड ऑफ 48 ऑवर्स’ कहा जाता है।
चुनाव प्रचार की समय अवधि समाप्त होने के बाद अब प्रत्याशी घर-घर जाकर मनुहार कर सकेंगे। छह बजे चुनावी शोर थमने से पहले अंतिम दिन भी चुनाव प्रचार चरम पर रहा। कांग्रेस और भाजपा समेत अन्य पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे रहे। चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों और निर्दलीयों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। कहीं रोड शो निकाले गए तो कहीं जनसभा हुई। राजस्थान में 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसम्बर को होगी। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भाजपा में माना जा रहा है।
200 सीटों में से 199 के लिए मतदान होगा | Rajasthan Election 2023
राजस्थान की 200 सीटों में से 199 के लिए मतदान होगा। चूंकि श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी का हाल ही में निधन हो गया था। लिहाजा उस सीट के लिए अभी मतदान नहीं होगा। उस सीट पर अलग से मतदान की तिथि घोषित की जाएगी। राजस्थान में इसे संयोग कहें या दुर्योग कि बीते तीन विधानसभा चुनावों से कभी भी सभी 200 सीटों पर एक साथ चुनाव नहीं हो पाए। बीते दो विधानसभा चुनावों में भी अलग-अलग सीटों के पार्टी प्रत्याशियों के निधन के कारण 199-199 सीटों पर ही मतदान हुआ था। Rajasthan Election 2023
प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार से अधिक है। मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने इस बार पति-पत्नी के कर्मचारी होने पर पत्नी को मतदान ड्यूटी से मुक्त रखने के आदेश जारी किए हैं। Rajasthan Election 2023
यह भी पढ़ें:– Deepfake Tech: डीपफेक दुनिया भर के लिए एक गंभीर खतरा!