Rajasthan Domestic Travel Mart: राजस्थान (सच कहूं/गुरजंट सिंह धालीवाल)। राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आरडीटीएम) का चौथा संस्करण 13 से 15 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण आयोजन फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में होगा जिसमें केंद्रीय पर्यटन विभाग भी अहम भूमिका निभा रहा है। RDTM 2024
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में शुक्रवार शाम कार्यक्रम का उद्घाटन होगा जिसमें डिप्टी सीएम दिया कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इसके बाद, 14 और 15 सितंबर को बिड़ला ऑडिटोरियम में मार्ट में 200 से अधिक स्टॉल और 600 से ज्यादा हेरिटेज होटल्स का प्रदर्शन किया जाएगा। मार्ट में बी2बी के साथ-साथ शाम 5 बजे से बी2सी बैठकें होंगी जिनमें आमजन भी हिस्सा लेकर अपने इवेंट के लिए होटल्स व सुविधाओं की जानकारी ले सकेंगे।
वेडिंग और इवेंट टूरिज्म को बढ़ावा देना है आरडीटीएम का उद्देश्य
आयोजन में 1,300 खरीदारों और 7,000 से अधिक आगंतुकों की उपस्थिति की उम्मीद है। विभिन्न ट्रैवल प्लानर्स, टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंट्स, होटलियर्स, इवेंट प्लानर्स, वेडिंग प्लानर्स, मीटिंग , इंसेंटिव, कॉन्फरेन्सेस एंड एग्जीबिशन (माइस) आर्गेनाइजर और टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स इस मार्ट में शामिल होंगे, जो विजिटर्स को राजस्थान के विभिन्न आकर्षणों और सुविधाओं से परिचित कराएंगे। मार्ट में शामिल होने जा रहे प्रतिनिधि 16 सितंबर को राजस्थान फेम टूर के लिए रवाना होंगे। RDTM 2024
Heavy Rain Alerts: राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी! 60 स्थानों पर झमाझम बारिश
गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गयी। वार्ता में शासन सचिव, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग श्री रवि जैन, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री राकेश शर्मा, एफएचटीआर के प्रेसिडेंट श्री कुलदीप सिंह चंदेला, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, जनरल सेक्रेटरी श्री सीए वीरेन्द्र सिंह शेखावत ने मंच साझा किया। श्री रवि जैन ने कहा कि टूरिज़्म एक ‘वर्ड ऑफ़ माउथ’ इंडस्ट्री है।
आरडीटीएम की थीम वेडिंग, इन्सेंटिव, कांफ्रेंस और इवेंट तय की गई है
राजस्थान में देशी-विदेश पर्यटकों की नियमित आवाजाही रहती है। इस परिप्रेक्ष्य में, देश-विदेश से राजस्थान आने वाले व्यवसायियों, पर्यटकों और नियोक्ताओं को सुविधाएं प्रदान की जाए इसी दिशा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है, और आरडीटीएम में पर्यटन को बढ़ावा देने के सभी प्रयास साकार होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल के बाद से राजस्थान में घरेलू पर्यटन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। RDTM 2024
जब पर्यटक राजस्थान आते हैं, तो उन्हें पता चलता है कि राजस्थान केवल वीडियो में दिखाए गए पर्यटन तक सीमित नहीं है। वास्तव में पर्यटन के लिहाज से राजस्थान काफी समृद्ध है इसीलिए पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है। यह केवल बाहरी पर्यटकों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इससे स्थानीय लोगों को भी कई प्रकार से लाभ होता है। पर्यटकों के आगमन से राजस्थान में रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं।
एफएचटीआर के प्रेसिडेंट कुलदीप सिंह चंदेला ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस बार आरडीटीएम की थीम वेडिंग, इन्सेंटिव, कांफ्रेंस और इवेंट तय की गई है। राजस्थान में टूरिज्म प्रमुख उद्योग है। आरडीटीएम में बी2बी और बी2सी मीटिंग्स के दौरान टूर ऑपरेटर्स और बायर्स व टूरिज्म सेक्टर से जुड़े स्टेक होल्डर्स एक मंच पर आएंगे। मीट से प्रदेश का पर्यटन एक नए आयाम तक पहुंचेगा और पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिलेगा। साथ ही 16 सितंबर को राटो के सहयोग से फेम ट्यूर का आयोजन किया जाएगा। RDTM 2024
टूर ऑपरेटर्स को अलग-अलग क्षेत्रों की संस्कृति देखने को मिलेगी
इसमें जयपुर से मंडावा, जोधपुर, पुष्कर, बूंदी, रणथम्भौर, कुंभलगढ़ का टूर शामिल है। प्रदेश में आने वाले टूर ऑपरेटर्स को प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों की संस्कृति देखने को मिलेगी। इसी के साथ बाड़मेर में एक व्यू गैलेरी का निर्माण भी किया गया है, जहां से पर्यटक पाकिस्तान बॉर्डर को देख सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आरडीटीएम के माध्यम से राजस्थान में वेडिंग अपॉर्च्युनिटी और नई डेस्टिनेशन पर वेडिंग को प्रमोट करने का भी प्रयास किया जा रहा है।
एफएचटीआर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने कहा कि पर्यटन हमारी कला और संस्कृति को संजोने का माध्यम है। भारतीय विदेशों की यात्रा पर करोड़ों रुपए खर्च करते हैं, डोमेस्टिक ट्रेवल को बढ़ावा देने से न केवल देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी बल्कि हम भावी पीढ़ी के लिए हमारी संस्कृति को अक्षुण्ण रख सकेंगे। आरडीटीएम का उद्देश्य राज्य के भीतर और बाहर से अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना और राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है।
ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने का साझा प्रयास
इसी के साथ नए होटल्स, डेस्टिनेशन, टूरिज्म से जुड़े स्टार्टअप और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने का साझा प्रयास है। यह मार्ट पर्यटन हितधारकों को विरासत, रोमांच, वन्यजीव, तीर्थयात्रा, शादी, इको-पर्यटन और गांव पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा। इसके साथ ही, बी2बी बैठकें भी आयोजित की जाएंगी, जो व्यापारिक अवसरों और नेटवर्किंग को बढ़ावा देंगी।
ग़ौरतलब है कि आरडीटीएम 2024 के आयोजन में होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आरएटीओ) की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। गोल्ड पार्टनर्स में ट्रूली इंडिया होटल्स एंड रिज़ॉर्ट्स, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल), जोधाना हेरिटेज रिसॉर्ट्स और एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स शामिल हैं, जबकि सिल्वर पार्टनर्स में अनांता होटल्स एंड रिज़ॉर्ट और फेयरमोंट जयपुर शामिल होंगे।
इस आयोजन के मीडिया पार्टनर में फैबियन मीडिया, मुसाफिर मीडिया हब, शुभ वेडिंग मैगजीन, सफारी प्लस, मेट्रो एक्सपेडिशन और राजस्थान चौक शामिल हैं। डिजिटल पार्टनर अनसीन रॉयल्टी होगा। बता दे की कार्यक्रम की अधिक जानकारी एफएचटीआर की वेबसाइट (https://fhtr.in/rdtm-2024/) पर प्राप्त की जा सकती है। RDTM 2024
Holiday: स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान! ये है बड़ी वजह!