राजस्थान: कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरो पर : महाजन

Secretary-Siddharth-Mahajan

अलवर (सच कहूँ न्यूज)। केंद्र सरकार द्वारा शीघ्र ही कोरोना की वैक्सीन लगाने की घोषणा के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने भी अब कोरोना की वैक्सीनेशन करने की रणनीति तय की जा रही है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने रविवार को अलवर में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर इस आशय के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस बैठक में जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया भी मौजूद थे। महाजन ने इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वर्तमान में फैल रहे कोरोना की वैक्सीनेशन को लेकर यह मीटिंग की गई है अन्य जिलों की अपेक्षा अलवर में कोरोना के पीड़ितों की संख्या कम है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जो भी मामले आ रहे हैं उनके कांटेक्ट वाले लोगों पर भी निगरानी रखें और जो पीड़ित होम आइसोलेशन में हैं उन्हें घर तक दवा पहुंचाने का काम करें। उन्होंने ओपीडी के अलावा चिकित्सा टीम द्वारा बाहर की जा रही कोरोना सेम्पलिंग ज्यादा से ज्यादा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सेंपलिंग होगी इसका फायदा मिलेगा उन्होंने बैठक में वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में साइट तैयार करने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।