Rajasthan Election 2023: जयपुर (सच कहूँ/गुरजंट धालीवाल)।। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यानि बुधवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही 1 करोड़ 5 लाख परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। साथ ही परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपये की सम्मान राशि (Rs 10,000 a year for woman head of family) भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने झुंझुनू के अरड़ावता में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की मौजूदगी में जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार आई तो 1 करोड़ 5 लाख परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। परिवार की महिला मुखिया को हर वर्ष 10 हजार रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।’’ उन्होंने आगे कहा, “10,000 की राशि गृहलक्ष्मी गारंटी योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया को सम्मान के रूप में किस्तों में हर साल मिलेंगे।” Jaipur News
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है। इस अवसर पर बीजेपी से कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए। राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा ने मंच पर पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ली। इसके अलावा किशनगढ़ से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके विकास चौधरी ने भी कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा। धौलपुर से विधायक शोभारानी कुशवाह ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने के बाद बीजेपी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– GST Intelligence Raid: धानमंडी के एक प्रतिष्ठान पर जीएसटी इंटेलिजेंस की रेड