सातों संभागों व जिलो के संयोजकों की भी घोषणा | Rajasthan News
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष भागीरथ चौधरी के निर्देशानुसार भाजपा किसान मोर्चा के सोशल मीडिया के तीन प्रदेश सह संयोजक, सात संभाग संयोजक व 42 जिला संयोजकों की घोषणा कर दी गई है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी गुरजंट सिंह धालीवाल ने बताया कि प्रदेश सह संयोजक के रूप में उदयपुर के सुरेंद्र सिंह गौड़, भरतपुर के हिंमाशु गुप्ता व जयपुर के विकास सक्सेना को नियुक्त किया गया है। इसी तरह श्रीगंगानगर जिले के पुनीत धारणिया को बीकानेर, सुरेश सिंह सिकरोरा को जयपुर, हरेंद्र चौधरी को अजमेर, पाली के कुलदीप वैष्णव भुंबलिया को जोधपुर, विरेंद्र सिंह चौहान को उदयपुर, रावताराम धायल को कोटा तथा भारत कुमार उपाध्याय को भरतपुर संभाग का संयोजक बनाया गया है। | Rajasthan News
इसी तरह संगठनात्मक दृष्टि से 42 जिलों के जिला सोशल मीडिया संयोजकों की नियुक्ति की गई है। इनमें जयपुर शहर-रनजीत हरमाड़ा, जयपुर दक्षिण कमल प्रधान, जयपुर उतर रामकरण गुर्जर, सीकर से अशीष शर्मा, झुंझुंनुं से सतीश चौधरी, अलवर उतर से सोनू यादव, अलवर दक्षिण से लोंकेद्र प्रजापत, दौसा-जितेश उपाध्याय, भरतपुर से सुमित अरोड़ा, धौलपुर से प्रेमसिंह लोधा, करौली से मुकेश सोनी, सवाईमाधोपुर से ओम दुर्गा सिंह, कोटा शहर से दिनेश नागर, कोटा देहात से आशीष नडवाना, बूंदी से फूंदीलाल सैनी, बारां से सुरेंद्र नागर, झालावाड़ से गोकुल सिंह, उदयपुर शहर से अशोक कुमार वैद, उदयपुर देहात से भंवरलाल गुर्जर, बांसवाड़ा से सतीश राज त्रिवेदी, प्रतापगढ से जयंति लाल लबाना तथा चितौड़गढ से राजेंद्र कुमावत को जिला सोशल मीडिया संयोजक बनाया गया है।
साथ ही राजसमंद का विरेंद्र चौहान, डूंगरपुर का हरीश रोत, अजमेर देहात का हरिराम तीरवार, भीलवाड़ा का पिंट खारोल, टोंक का बद्री यादव, नागौर शहर का दिनेश माली, नागौर देहात का दातार सिंह, जोधपुर शहर का धीरेंद्र लखारा, जोधपुर दक्षिण का जितेंद्र देवड़ा, बाड़मेर का सुरेश सुथार, बालोतरा का सुनील सारण, पाली का अजय सिंह चौहान,सिरोही का महेंद्र सिंह जैतावत, जालौर का ऊगमसिंह कोलर, जैसलमेर का गायड़ सिंह, बीकानेर शहर का रविशंकर मारू, बीकानेर देहात का दिनेश सारस्वत, श्रीगंगानगर का सुभाष रिवाड़, हनुमानगढ का राकेश भारती तथा चूरू का जिला सोशल मीडिया संयोजक का दायित्व संजीव वर्मा को सौंपा गया है। Rajasthan News
Heavy Rain: आसमान फटा, ऊपर से गिरे सोने के सिक्के!