4 करोड़ 74 लाख 37 हजार 761 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
कुल 2274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
817 अमान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी एवं 830 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में
राजस्थान विधानसभा चुनाव ( Rajasthan Assembly Election) के लिए मतदान शुरू हो गया है। राज्य की कुल 200 में से 199 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। एक रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। मतगणना 11 दिसंबर को होगी। मतदान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों से कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
08:12 AM
पीएम मोदी ने की मतदान की अपील
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से वोट के लिए अपील की।राजस्थान में आज मतदान का दिन है। राज्य के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें। — Narendra Modi (@narendramodi)
08:10 AM
गुलाब चंद कटारिया ने की पूजा अर्चना
राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने वोटिंग से पहले उदयपुर के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
08:07 AM
राज्यपाल नहीं डाल पाएंगे वोट
राजस्थान के प्रथम नागरिक राज्यपाल कल्याण सिंह यहां वोट नहीं डाल पाएंगे। दरउसल, उनका नाम राजस्थान की वोटर लिस्ट में नही जोड़ा गया।
07:38 AM
भाजपा अध्यक्ष ने की मतदान की अपील
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान के मतदाताओं से मतदान की अपील की है।विकास, प्रगति और समृद्धि वीरभूमि की जनता का अधिकार है जो सिर्फ और सिर्फ ‘साफ नियत-सही विकास’ के मूलमंत्र वाले नेतृत्व से ही संभव है।मैं राजस्थान के जन-जन से अपील करता हूँ कि आज प्रदेश विकास के जिस पथ पर अग्रसर है उस गति को बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। — Amit Shah (@AmitShah)
13 हजार से ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्र
राज्य मे कुल 13 हजार 382 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 4 हजार 982 मतदान केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर, तीन हजार 948 मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफर, तीन हजार 138 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सात हजार 791 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल (सीएपीएफ) की तैनाती की गई है। राज्य में कुल 387 नाके और चेक पोस्ट लगाए गए हैं। राज्य में 1,44,941 पुलिस बल तैनात किया गया है। इनमें 640 कंपनियां सीआरपीएफ की हैं
259 मतदान केंद्रों का जिम्मा महिलाओं को
नवाचार के रूप में 259 समस्त महिला प्रबंधित मतदान केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें मतदान दलकर्मी, सुरक्षाकर्मी आदि सभी महिलाएं ही होंगी।199 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 51 हजार 687 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है, इनमें से 209 आदर्श मतदान केंद्र हैं।
2274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
कुल 2274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से कांग्रेस 194, भाजपा से 199 उम्मीदवार, बहुजन समाज पार्टी से 189, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से एक, कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया से 16 एवं कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया (मार्कसिस्ट) से 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, 817 अमान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी एवं 830 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
पौन पांच करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 4 करोड़ 74 लाख 37 हजार 761 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें दो करोड़ 47 लाख 22 हजार 365 पुरुष एवं दो करोड़ 27 लाख 15 हजार 396 महिला मतदाता हैं। प्रथम बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख 20 हजार 156 है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।