Rajasthan Assembly by-Polls : विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित की समितियां

Assembly by-Polls
Rajasthan Assembly by-Polls : विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित की समितियां

Rajasthan Assembly by-Polls: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। लोकसभा चुनाव पश्चात् राजस्थान में रिक्त हुये पॉंच विधानसभा क्षेत्रों में आगामी उप चुनाव की तैयारी हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने संगठनात्मक सक्रियता बढ़ाने हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति द्वारा ब्लॉक, मण्डल तथा बूथ कांग्रेस कमेटियों की बैठक ली जाकर क्षेत्र के जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया जायेगा व जमीनी स्तर पर संगठन का मतदाताओं से संवाद एवं जुड़ाव हेतु कार्य योजना बनाकर विधानसभा उप चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने हेतु रूपरेखा तैयार की जायेगी। Assembly by-Polls

वरिष्ठ कांग्रेसजनों की चार सदस्यीय समिति का गठन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश के पॉंच विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप चुनावों में पार्टी संगठन की मजबूती एवं क्षेत्र में जमीनी स्तर तक सक्रियता बढ़ाने हेतु प्रदेशाध्यक्ष ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु वरिष्ठ कांग्रेसजनों की चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के ब्लॉक, मण्डल तथा बूथ कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सीधा संवाद किया जायेगा एवं संगठन की मजबूती व सक्रियता का फीडबैक लिया जाकर क्षेत्रीय मतदाताओं में संगठन की सक्रियता को बढ़ाने हेतु निर्देश प्रदान किये जायेंगे और चुनावों में कार्यकर्ताओं की भूमिका हेतु विस्तृत रूपरेखा तैयार कर पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने हेतु योजना तैयार की जायेगी। Assembly by-Polls

उनहोंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झुन्झुनूं के लिए गठित समिति में सांसद बृजेन्द्रसिंह ओला, महासचिव रामसिंह कस्वां, जिलाध्यक्ष दिनेश सूण्डा, विधायक मनोज मेघवाल को शामिल किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र दौसा हेतु गठित समिति में सांसद मुरारीलाल मीणा, महासचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज, जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड, विधायक रफीक खान, विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा में सांसद हरीश मीणा, महासचिव प्रशांत शर्मा, जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, विधायक विकास चौधरी, विधानसभा क्षेत्र खींवसर में जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, विधायक डूँगरराम गेदर, प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक हेमसिंह शेखावत, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी तथा विधानसभा क्षेत्र चौरासी में उपाध्यक्ष रतन देवासी, जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, विधायक पुष्करलाल डांगी, पूर्व विधायक रामलाल मीणा को शामिल किया गया है। Assembly by-Polls

ITR Filing Avoid Top Mistakes: आईटीआर भरने में कर रहे हैं ये गलतियाँ तो हो जाएं सावधान!