Rajasthan Assembly Budget Session : राजस्थान विधानसभा में हुई शोकाभिव्यक्ति!

Rajasthan News
Rajasthan Assembly Budget Session : राजस्थान विधानसभा में हुई शोकाभिव्यक्ति!

Rajasthan Assembly Budget Session : जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत बुधवार को हंगामे से हुई। सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि नए सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होती है। क्योंकि पिछला सत्र मार्च में खत्म हो गया था। अभिभाषण नहीं होना असंवैधानिक है।

जूली ने विधानसभा अध्यक्ष पर उनका माइक बंद करने का भी आरोप लगाया। हालांकि, संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल ने नेता प्रतिपक्ष के राज्यपाल अभिभाषण को लेकर उठाए गए सवालों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि जूली नियमों की गलत व्याख्या कर रहे हैं। आज से शुरू हुआ सत्र नया नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अध्यक्षीय व्यवस्था देते हुए कहा कि नियमों के तहत नई सरकार के गठन के बाद होने वाले पहले सत्र और साल के पहले सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण होता हैं। यह इस साल का दूसरा सत्र है। लेकिन विपक्ष अध्यक्ष की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हुआ। विपक्ष वैल में आकर लगातार नारेबाज़ी हैं कि संविधान के हत्यारों का नाश हो। Rajasthan News

पहले बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को शपथ दिलाई गई

इससे पहले सदन की कार्रवाई शुरू होते ही बागीदौरा से उपचुनाव में जीते बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को शपथ दिलाई गई। इसके बाद विधानसभा सदस्यों ने प्लास्टिक मुक्ति की शपथ ली। विधानसभा में हाथरस की घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई। विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई गुरुवार, 4 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा में 4 जुलाई को प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही होगी। 4 जुलाई के बाद 10 जुलाई तक सदन स्थगित होगा। 5 से 9 जुलाई तक विधानसभा नहीं चलेगी, 10 को बजट पेश किया जाएगा।

अभी तक विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति ने 10 तक का ही कामकाज तय किया है, आगे के कामकाज पर फैसले के लिए फिर बैठक होगी। बजट पेश करने के बाद आगे का कामकाज फिर तय होगा। 4 दिन बजट पर बहस होगी। 11, 12 और 13 जुलाई को बजट पर बहस होगी। 16 जुलाई को बजट पर बहस के बाद सरकार की तरफ से जवाब दिया जाएगा, इसे बीएसी की बैठक में मंजूरी मिलना बाकी है। Rajasthan News

विधानसभा में शोकाभिव्यक्ति | Rajasthan News

सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के द्वितीय सत्र के पहले दिन विधानसभा में गुजरात, त्रिपुरा एवं मिजोरम की पूर्व राज्यपाल स्व. कमला बेनीवाल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मनोहर जोशी, विधानसभा के पूर्व सरकारी मुख्य सचेतक स्व. महावीर प्रसाद जैन सहित सदन के दिवंगत हुए पूर्व सदस्यों, विशिष्टजनों एवं हाथरस हादसे में मृत लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सदन में इस दौरान सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिजनों को इस बिछोह को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। प्रारम्भ में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शोक प्रस्ताव रखते हुए दिवंगत व्यक्तियों द्वारा राजनैतिक, सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों में दी गई सेवाओं की सराहना की। सदन में उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई हदयविदारक घटना में मृतक लोगों के प्रति भी शोक संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। Rajasthan News

Jharkhand High Court : हाईकोर्ट का बड़ा आदेश! बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापिस भगाए सरकार!